आगरा में लगा है अनोखा मेला, जिसे देख लोगों को आएगी लंदन जैसी फिलिंग, जानिए खासियत

0
आगरा में लगा है अनोखा मेला, जिसे देख लोगों को आएगी लंदन जैसी फिलिंग, जानिए खासियत


Last Updated:

Agra News: आगरा के जीआईसी मैदान में लंदन सिटी मेले का शुभारंभ हो गया है. लंदन थीम पर आधारित इस मेले में आधुनिक झूले, बच्चों के लिए स्पेशल राइड्स, जल परी, 3D गेम्स और खाने-पीने की कई स्टॉल लगाई गई हैं. मेला शाम 5 से रात 11 बजे तक सजा रहेगा.

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में लंदन सिटी मेले का आगाज़ हो चुका है. इस मेले के आयोजक ने इसे लंदन थीम दिया है. कई आधुनिक और आकर्षित झूलों को इस मेले में लगाया गया है. आगरा के जी. आई. सी. मैदान में यह लंदन सिटी मेला लगा हुआ है. मेले में बड़े और छोटे सभी प्रकार के आकर्षित झूले हैं. छोटे बच्चों के लिए विशेष तरह के झूले लगाए गए हैं. लंदन सिटी मेले में जल परी भी बुलाई गई है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी. 3D गेम्स, स्टॉल आदि भी लगाए गए हैं. मेले में लोगों के लिए खाने पीने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. बॉम्बे की मशहूर भेलपुरी की स्टॉल भी लगाई गई है. अमेरिकन भुट्टा (स्वीट्स कॉर्न) लोगों को खूब पसंद आएगा. शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक यह मेला रंग बिरंगी लाइट्स के साथ आकर्षण का केंद्र बन रहा है. शहर के बीचों बीच होने के कारण यहां  अधिक संख्या में लोग घूमने के लिए आएंगे.

मेले में जल परी लोगों के लिए रहेंगी मुख्य आकर्षण का केंद्र

मेले का आयोजन कर रहे रघुवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि इस मेले को लंदन सिटी का नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें लंदन की तरह बिल्डिंग और ढांचे तैयार किये गए हैं, जिससे यहां  लंदन जैसी फील आएगी. उन्होंने कहा कि इस मेले में जल परी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी. मेले का उद्घाटन हो गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब घूमने वालों की भीड़ भी शाम से आना शुरू हो जाएगी. यहां सभी प्रकार के खेलों की सुविधा है, जो बच्चों के लिए यह एक बेहतर स्थान साबित होगा.

लंदन सिटी मेले में लगाए गए हैं आधुनिक झूले

लंदन सिटी मेले के आयोजक रघुवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि लंदन सिटी मेले में आधुनिक झूले लगाए गए हैं. इसमें छोटे बड़े सभी प्रकार के झूलों को लगाया गया है. बच्चों के लिए स्पेशल झूले लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि नाव वाला झूला बच्चों को बेहद पसंद आएगा. रघुवीर ने कहा कि 3D गेम्स युवाओं को बेहद पसंद आएगा.

खाने पीने की कई स्टॉल को लगाया गया है

लंदन सिटी मेले के आयोजक रघुवीर सिंह भदौरिया बताते हैं कि मेले में झूले के साथ खाने पीने का भी ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया घूमने आने वाले लोगों को कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. वो बताते है कि बॉम्बे की मशहूर भेलपुरी, आइसक्रीम, चाट पकोड़ी और कई व्यंजन के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. लंदन सिटी देखने आने वाला हर व्यक्ति यहाँ पुरी मस्ती करके जायेगा. उन्होंने बताया कि यहाँ बच्चों के साथ छुट्टी के वक़्त आना सबसे बेहतर विकल्प रहेगा ऐसे में लोगों को अब आगरा से बाहर जाने की अब जरुरत नहीं पड़ेगी…

About the Author

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

आगरा में लगा है अनोखा मेला, जिसे देख लोगों को आएगी लंदन जैसी फिलिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों