इस फल की खेती से मिलेगा बंपर मुनाफा, कम लागत में ज्यादा कमाई, जानें विधि

Last Updated:
किसान दिलीप वर्मा ने कहा कि केले की खेती करीब 4 -5 सालों से कर रहे है केले की खेती से जो मुनाफा होता है. वो अन्य फसलों से कहीं ज्यादा है. इस समय हमारे पास एक एकड़ में जी 9 कंपनी का केला लगा है. जिसमे लागत कर…और पढ़ें
इस किसान ने केले की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. जिसके लिये वह कई सालों से केले की खेती कर रहे हैं. बाराबंकी जिले हरख ब्लॉक क्षेत्र के लक्ष्मन पुर गांव के रहने वाले किसान दिलीप वर्मा अन्य फसलों के साथ-साथ केले की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ.आज व करीब 1 एकड़ में केले की खेती कर एक फसल पर 4 लाख रुपए तक मुनाफा हों रहा हैं.
इसकी खेती करने वाले किसान दिलीप वर्मा ने बताया केले की खेती करीब 4 -5 सालों से कर रहे है. केले की खेती से जो मुनाफा होता है वो अन्य फसलों से कही ज्यादा है इस समय हमारे पास एक एकड़ में जी 9 कंपनी का केला लगा है. जिसमे लागत करीब एक एकड़ में 80 हजार रुपए आती है. मुनाफा करीब 4 लाख रुपये तक हो जाता है. इस किस्म के केले की खास बात यह है कि यह अन्य केले के मुकाबले इसकी पैदावार अधिक है. यह खाने में भी काफी मिठा होता है इसलिए इसकी मांग काफी ज्यादा है. इसका जो पौधा होता है हम बाहर से मांगते हैं जो हमें 17 रुपए का एक पौधा पड़ता है. इसको एक बार लगाने के बाद दो बार इसकी फसल मिलती रहतीं है.
4 लाख तक की कमाई
इसकी खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है. इसके बाद 4 से 5 फिट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. इसमें गोबर की खाद को डाली जाती है उसके बाद केले के पौधे लगाए जाते हैं.जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाए. फिर इसकी सिंचाई बराबर की जाती है जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है केले का पेड़ लगाने के बाद लगभग 12 से 13 महीने में फल देना शुरू कर देता है. जो कि करीब 1 महीने तक यह फसल चलती है