छांगुर सिंडिकेट को तगड़ा झटका, अब भतीजे सबरोज के मकान पर चला बुलडोजर का कहर, महज आधे घंटे में हुआ जमींदोज

Last Updated:
Chhangur Baba Update News: धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के बाद बलरामपुर प्रशासन ने भतीजे सबरोज का मकान बुलडोजर से ढहा दिया. यह मकान छांगुर की कोठी से 1 किमी दूर रेहरा माफी गांव में ही बना हुआ था.
सबरोज का मकान छांगुर की कोठी से 1 किमी दूर रेहरा माफी गांव में ही बना हुआ था. सबरोज एटीएस की गिरफ्त में हैं. छांगुर के बाद एटीएस ने 19 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया था. सुबह 11 बजे टीम उतरौला तहसील की टीम दो बुलडोजर लेकर पहुंची. यहां मकान के अवैध हिस्से को महज आधे घंटे में गिरा दिया. कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौजूद थे. मगर, जैसे ही कार्रवाई पूरी तो सब गायब हो गए.
वहीं, प्रशासन ने कहा कि सबरोज को 3 बार नोटिस दिया जा चुका था. आखिरी नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था. सबरोज का यह घर गौडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में बना हुआ है. प्रशासन का कहना है कि यह आवास अवैध कब्जा करके बनाया गया था. लगभग 300 स्क्वायर फीट में बना हुआ था. इसमें एक किचन, एक कमरा और एक बरामदा बना हुआ था.