जीजा को थी इतनी गर्मी, स्टेज पर ही दुल्हन के साथ करने लगा ऐसी हरकत, भाई बोला- वो कोई… फिर तो…

Last Updated:
UP News: हलवाई पूड़ी छानने में लगे थे, डीजे पर गाने बज रहे थे. बराती-घराती सब खुशियां मना रहे थे. जयमाल भी हो गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबकी खुशी गम में बदल दी. आइए जानते हैं पूरा मामला..
दुल्हन ने शादी तोड़ी (image credit-canva)
यह है मामला
शादी समारोह में स्वागत-सत्कार के बाद जयमाला की रस्म पूरी हुई. दूल्हा-दुल्हन डीजे पर नाच रहे थे, तभी नशे में धुत दूल्हे के बहनोई ने जेब से नोट निकालकर दुल्हन पर उड़ाने शुरू कर दिए. यह देखकर दुल्हन घबरा गई और अलग जाकर खड़ी हो गई. लड़की के भाइयों ने जब इस पर आपत्ति जताई और बहनोई को टोका, तो वह गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आया. हालांकि, उस वक्त गांव के बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया.
माना जा रहा था कि रात की बात आई-गई हो जाएगी, लेकिन बुधवार सुबह जब कन्यादान की रस्म चल रही थी, उसी वक्त वह बहनोई अपने तीन-चार साथियों के साथ फिर मौके पर पहुंच गया. आते ही उसने दुल्हन के परिवार वालों से मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग भी कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद लड़की पक्ष ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दूल्हे के बहनोई और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सभी आरोपी मौके से फरार हैं. नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.