मेरा पूरा परिवार छीन लिया.. बलरामपुर में सामने आया धर्मांतरण का एक और मामला

0
मेरा पूरा परिवार छीन लिया.. बलरामपुर में सामने आया धर्मांतरण का एक और मामला


Last Updated:

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा गैंग के अवैध धर्मांतरण का शिकार हुआ एक शख्स सामने आया है. उसके मुताबिक उसकी पत्नी और दो बच्चों को मुसलमान बनाया गया. इस मामले में एसपी विकास कुमार ने…और पढ़ें

Balrampur News; बलरामपुर में एक हिंदू परिवार को बनाया मुस्लिम

हाइलाइट्स

  • छंगूरा बाबा गैंग का एक और पीड़ित बलरामपुर से सामने आया
  • पीड़ित के मुताबिक गैंग ने उसके पूरे परिवार का धर्मांतरण करवा दिया
  • मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
बलरामपुर. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद बलरामपुर में धर्मांतरण के नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्मांतरण का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है. हिंदू परिवारों के महिलाओं और बच्चों को भी धर्मांतरित किया जा रहा है. ताजा मामला गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के बभनपुरा गांव का है. बभनपुरा गांव के रहने वाले मुराली ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि प्रेमपुर पुरैना का रहने वाला इस्माइल उर्फ कल्लू उसकी पत्नी और दो बच्चों को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और 18 अप्रैल 2024 को उनकी पत्नी अनारकली और बच्चों का धर्मांतरण करा दिया.

धर्मांतरण कराने वालों में शकील और जलालुद्दीन भी शामिल हैं. मुराली ने यह भी आरोप लगाया है कि इस्माइल उर्फ कल्लू ने उसके बेटे पिंटू का खतना भी कर दिया है और अब उसका नाम बदलकर सलमान रख दिया है और बेटी ननकन का नाम अंजुम रख दिया है. मुराली ने अपनी पत्नी अनारकली के नाम से तीन बिस्वा जमीन ली थी, अब इस जमीन पर कब्जा कर इस्माइल उर्फ कल्लू अनारकली और उसके दो बच्चों के साथ रह रहा है, जबकि एक बेटी और एक बेटे को लेकर मुराली दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

आरोपी इस्माइल की तलाश में जुटी पुलिस

मुराली के साथ रह रही उसकी बेटी मंजू को भी इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी इस्माइल के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी इस्माइल की तलाश की जा रही है. इस्माइल उर्फ कल्लू की पहले भी शादी हो चुकी है और पहली पत्नी से उसके सात बच्चे हैं. यह मामला काफी गंभीर है और भारत-नेपाल सीमा पर धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट के संचालित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

homeuttar-pradesh

मेरा पूरा परिवार छीन लिया.. बलरामपुर में सामने आया धर्मांतरण का एक और मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों