यहां बन रहा मोबिलिटी कॉरिडोर, दिखेगा ऐतिहासिक,सांस्कृतिक झलका

0
यहां बन रहा मोबिलिटी कॉरिडोर, दिखेगा ऐतिहासिक,सांस्कृतिक झलका


Last Updated:

Moradabad News: मुरादाबाद अब स्मार्ट शहरों की कतार में शामिल होने की ओर अग्रसर है.विकास प्राधिकरण की दूरदर्शी योजना और निरंतर प्रयासों से दिल्ली रोड स्थित एंट्री मार्ग, विशेष रूप से जीरो प्वाइंट से गंगन नदी तक …और पढ़ें

मुरादाबाद अब स्मार्ट शहरों की कतार में शामिल होने की ओर अग्रसर है. विकास प्राधिकरण की दूरदर्शी योजना और निरंतर प्रयासों से दिल्ली रोड स्थित एंट्री मार्ग, विशेष रूप से जीरो प्वाइंट से गंगन नदी तक का क्षेत्र आधुनिक स्वरूप लेता जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य न केवल शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाना है. बल्कि पर्यटकों और नागरिकों को बेहतर यातायात और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है.

करीब 2.75 किलोमीटर लंबे इस मोबिलिटी कॉरिडोर में तीन प्रमुख चौराहों का आधुनिक ट्रैफिक ज्यामिति के तहत सुधार किया जा रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल, डेलीनेटर, थर्मोप्लास्टिक पेंट का प्रयोग किया गया है. पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए डेढ़ से दो मीटर चौड़े फुटपाथ तैयार किए गए हैं. जिनके किनारे आकर्षक ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया गया है. साथ ही, सड़कों के दोनों ओर कार और ऑटो पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. विशिष्ट स्थानों पर सोशल गैदरिंग के लिए प्लेस मेकिंग पॉइंट्स और रात्रिकालीन सौंदर्यीकरण के लिए लो-हाइट लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है. जिससे यह मार्ग दिन के साथ-साथ रात में भी आकर्षक दिखाई दे. सड़क के मध्य व किनारों पर यूनिपोल बिलबोर्ड और कियोस्क के माध्यम से विज्ञापन देकर वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी.

कई चीजे बनेंगी आकर्षण का केंद्र
एमडीए का कहना है कि इस पूरे परियोजना का मुख्य आकर्षण नगर प्रवेश द्वार जीरो प्वाइंट चौराहा है. जहां करीब 3000 वर्ग मीटर में भव्य आइलैंड विकसित किया जाने बाला है. यहां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की ऊंची शान में स्थापना की जाएगी. साथ ही ग्लास हाउस कैफेटेरिया, छह फूड कियोस्क, एम्फीथिएटर, सूचना स्क्रीन, एलईडी विज्ञापन स्क्रीन और आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है. यह पहल मुरादाबाद को एक नया स्वरूप देने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन, व्यवसाय और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की यह योजना वास्तव में शहर के विकास में एक मील का पत्थर साबित हो रही है.

homeuttar-pradesh

यहां बन रहा मोबिलिटी कॉरिडोर, दिखेगा ऐतिहासिक,सांस्कृतिक झलका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *