यहां मिलता हैं शिवजी का खुद प्रकट हुआ नर्मदा पत्थर, सावन में बढ़ जाती डिमांड

0
यहां मिलता हैं शिवजी का खुद प्रकट हुआ नर्मदा पत्थर, सावन में बढ़ जाती डिमांड


Last Updated:

Moradabad News: कारोबारी मनीष अग्रवाल ने बताया की सावन का महीना भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है. भगवान शिव को यह पूरा महीना समर्पित किया जाता है. ऐसे…और पढ़ें

सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में इस महीने भगवान शिव की पूरे महीने पूजा और भक्ति की जाती है. वहीं शिवजी की मूर्ति और शिवलिंग पर मौजूद नर्मदा पत्थर की भी डिमांड इन दिनों बढ़ जाती है. नर्मदा पत्थर मध्य प्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर नदी से प्राप्त होता है. यह पत्थर नहीं शिवजी का अवतार होता है. मध्य प्रदेश के अलावा यह यूपी के मुरादाबाद में भी मिलते हैं. सावन का महीना शुरू होते ही इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यह अलग साइज और प्राइस में लोगों को दिए जा रहे है.

कारोबारी मनीष अग्रवाल ने बताया की सावन का महीना भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है. भगवान शिव को यह पूरा महीना समर्पित किया जाता है. ऐसे में शिव भक्त भगवान शिव से जुड़ी चीजों की खरीदारी शुरू कर देते हैं. जिनकी मांग बढ़ जाती है. वहीं मुरादाबाद की बर्तन बाजार की मार्केट में भगवान शिव की शिवलिंग पर लगने वाले नर्मदा पत्थर की भी डिमांड बढ़ जाती है.

यह पत्थर मध्य प्रदेश की ओंकारेश्वर नदी से होता है प्राप्त
यह पत्थर मध्य प्रदेश की ओंकारेश्वर नदी से निकलता है. इस पत्थर को कोई बनाता नहीं है. यह नदी से स्वयं प्रकट होता है. और अलग-अलग साइज में मिलता है. इनकी कीमत की बात की जाए तो 50 रुपए से इसकी कीमत शुरू होकर 1 लाख 2 लाख 3 लाख और आपके बजट पर निर्भर करती है. महंगे से महंगा सस्ते से सस्ता सभी वैरायटी का पत्थर यहां पर मिल जाता है.सावन में इस पत्थर की डिमांड बढ़ जाती है और लोग जमकर इस पत्थर को खरीदते हैं.

homedharm

यहां मिलता हैं शिवजी का खुद प्रकट हुआ नर्मदा पत्थर, सावन में बढ़ जाती डिमांड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *