यहां मिलता हैं शिवजी का खुद प्रकट हुआ नर्मदा पत्थर, सावन में बढ़ जाती डिमांड

Last Updated:
Moradabad News: कारोबारी मनीष अग्रवाल ने बताया की सावन का महीना भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है. भगवान शिव को यह पूरा महीना समर्पित किया जाता है. ऐसे…और पढ़ें
कारोबारी मनीष अग्रवाल ने बताया की सावन का महीना भगवान शिव के लिए समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है. भगवान शिव को यह पूरा महीना समर्पित किया जाता है. ऐसे में शिव भक्त भगवान शिव से जुड़ी चीजों की खरीदारी शुरू कर देते हैं. जिनकी मांग बढ़ जाती है. वहीं मुरादाबाद की बर्तन बाजार की मार्केट में भगवान शिव की शिवलिंग पर लगने वाले नर्मदा पत्थर की भी डिमांड बढ़ जाती है.
यह पत्थर मध्य प्रदेश की ओंकारेश्वर नदी से होता है प्राप्त
यह पत्थर मध्य प्रदेश की ओंकारेश्वर नदी से निकलता है. इस पत्थर को कोई बनाता नहीं है. यह नदी से स्वयं प्रकट होता है. और अलग-अलग साइज में मिलता है. इनकी कीमत की बात की जाए तो 50 रुपए से इसकी कीमत शुरू होकर 1 लाख 2 लाख 3 लाख और आपके बजट पर निर्भर करती है. महंगे से महंगा सस्ते से सस्ता सभी वैरायटी का पत्थर यहां पर मिल जाता है.सावन में इस पत्थर की डिमांड बढ़ जाती है और लोग जमकर इस पत्थर को खरीदते हैं.