ये है रामपुर का अजीब गांव… जहां नहाने से पहले ठंडा करना पड़ता है सरकारी नल का पानी, दूर-दूर से आते हैं लोग

0
ये है रामपुर का अजीब गांव… जहां नहाने से पहले ठंडा करना पड़ता है सरकारी नल का पानी,  दूर-दूर से आते हैं लोग


रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की तहसील शाहबाद का गांव रेवड़ी कलां इन दिनों अपने सरकारी नलों और हैंडपम्पों से निकलने वाले गर्म पानी को लेकर चर्चा में है. गांव के शिव मंदिर के पास लगे नलों से ऐसा पानी निकलता है, जो सामान्य पानी की तुलना में काफी अधिक गर्म होता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई नई घटना नहीं है, बल्कि यह सिलसिला करीब 500 सालों से लगातार जारी है.

सरकारी नलों से निकलता है गर्म पानी
गांव में शिव मंदिर से लेकर चौराहे तक चार से पांच सरकारी नल लगे हुए हैं. इन सभी नलों से दिन-रात गर्म पानी ही निकलता है. गांव के पंडित रामपाल बताते हैं कि लोग इस पानी से नहाने से पहले इसे कुछ देर ठंडा होने देते हैं और फिर स्नान करते हैं. पंडित रामपाल के अनुसार, जब इस अनोखे गर्म पानी की चर्चा आसपास के क्षेत्रों में फैली तो रामपुर और संभल से कई टीमें जांच के लिए गांव पहुंचीं.

गर्मा पानी से झुलस जाती है फसल
अधिकारियों और विशेषज्ञों ने पानी की जांच भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका. जांच के दौरान यह जरूर बताया गया कि इस पानी में करीब 60 प्रतिशत तक डीजल तेल जैसे तत्व महसूस होते हैं. वहीं, स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि इस नल के पानी को खेतों में फसल पर डाल दिया जाए, तो गर्म पानी की वजह से फसल झुलस जाती है.

100 से ज्यादा लोग हर रोज करते हैं यहां स्नान
इसी कारण इस पानी का उपयोग खेती में नहीं किया जाता. गांव के लोग इस पानी का इस्तेमाल मुख्य रूप से स्नान के लिए ही करते हैं. पंडित रामपाल बताते हैं कि रोजाना करीब 100 से अधिक लोग यहां स्नान करने आते हैं. इनमें गांव के लोग ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल होते हैं. लोगों की इस पानी को लेकर गहरी आस्था है.

रोगों और शरीर के दर्द में मिलती है राहत
स्थानीय मान्यता है कि इस गर्म पानी से स्नान करने से कई प्रकार के रोगों और शरीर के दर्द में राहत मिलती है. पंडित रामपाल के अनुसार हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली सहित आसपास के कई जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं. कुछ लोग इस चमत्कार को देखने आते हैं, तो कुछ श्रद्धा और इलाज की उम्मीद लेकर. खास बात यह है कि इतना गर्म होने के बावजूद यह पानी काफी साफ और पीने योग्य है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों