अतीक के लिए काम करता था छांगुर बाबा? जब देश में मोदी लहर थी, तब माफिया के लिए किया चुनाव प्रचार?

0
अतीक के लिए काम करता था छांगुर बाबा? जब देश में मोदी लहर थी, तब माफिया के लिए किया चुनाव प्रचार?


Last Updated:

साल 2014 में श्रावस्ती लोकसभा सीट से जब अतीक अहमद चुनाव लड़ रहा था, तब छांगुर बाबा ने उसके लिए चुनाव प्रचार किया था.

अतीक का चुनाव प्रचार किया था छांगुर बाबा.

हाइलाइट्स

  • छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा.
  • बीजेपी के पूर्व सांसद ने किया बड़ा दावा.
  • अतीक से निकला छांगुर का कनेक्शन.
बलरामपुरः अवैध धर्मांतरण मामले के आरोपित छांगुर बाबा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी मिली है कि माफिया रहे अतीक अहमद के लिए छांगुर बाबा काम कर रहा था.माफिया अतीक अहमद के चुनाव प्रचार में छांगुर बाबा शामिल था. साल 2014 में श्रावस्ती लोकसभा सीट से जब अतीक अहमद चुनाव लड़ रहा था, तब छांगुर बाबा ने उसके लिए चुनाव प्रचार किया था. हालांकि उस वक्त बीजेपी के उम्मीदवार रहे दद्दन मिश्रा ने अतीक अहमद को हरा दिया था. बीजेपी के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दद्दन मिश्रा ने कहा कि छांगुर बाबा अतीक अहमद के लिए काम करता था.

छांगुर बाबा से खर्चा वसूलेगा प्रशासन
इस बीच जलालुद्दीन छांगुर बाबा की कोठी पर ध्वस्तीकरण के खर्चे की नोटिस चस्पा दिया गया है. 8,55,398 रुपए ध्वस्तीकरण के ख़र्च के रूप में जिला प्रशासन वसूलेगा. इसमें बुलडोजर कार्रवाई का खर्चा 8,09,198 वहीं क्षतिपूर्ति-46,200 रुपये जोड़ा गया है.

छांगुर बाबा के मामले की ईडी भी करेगी जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), राज्य सरकार के अधिकारियों और कुछ बैंकों को अवैध धर्मांतरण गिरोह के कथित सरगना जलालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा की संपत्तियों, खातों और वित्तीय स्थिति का पता लगाने के लिए पत्र लिखा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. संघीय जांच एजेंसी जल्द ही अदालत में याचिका दायर कर बलरामपुर जिले के रहने वाले उस व्यक्ति से पूछताछ के लिए हिरासत में रिमांड का अनुरोध करेगी, जिसका असली नाम करीमुल्ला शाह है.

बाप-बेटे सब गिरफ्तार
जलालुद्दीन, उसके बेटे महबूब और साथियों नवीन उर्फ ​​जमालुद्दीन और नीतू उर्फ ​​नसरीन को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. वे फिलहाल जेल में बंद हैं. ईडी की लखनऊ जोनल इकाई ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था, जिसमें लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में जलालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा और कुछ अन्य के खिलाफ एटीएस की प्राथमिकी का संज्ञान लिया गया.

authorimg

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

अतीक के लिए काम करता था छांगुर बाबा? 2014 में माफिया ने किया था चुनाव प्रचार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *