अब कानपुर से दिल्ली-आगरा-झांसी जाना होगा आसान, 1400 करोड़ में बनेंगी सड़कें, जाम से मिलेगा छुटकारा

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: अगर आप कानपुर से दिल्ली, आगरा या झांसी की यात्रा करना चाहते हैं और शहर के अंदरूनी ट्रैफिक से परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपका सफर होगा आसान और तेज. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) इस साल शहर में कई नई कनेक्टिंग सड़कों का निर्माण करवाने जा रहा है. इसके लिए केडीए ने 1400 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इससे हाईवे और बाईपास के पास नई और चौड़ी सड़कें तैयार होंगी, जिससे यात्री बिना जाम में फंसे सीधे गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
हाल ही में केडीए की 143वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया. कानपुर के मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि 1400 करोड़ रुपये खर्च करके पांच से ज्यादा बड़ी सड़कें बनाई जाएंगी. इन सड़कों के बनते ही कानपुर से आसपास के शहरों जैसे आगरा, झांसी, दिल्ली, उरई, इटावा, औरैया, जालौन और लखनऊ तक की दूरी तय करना बहुत आसान हो जाएगा.
औद्योगिक विकास को भी मिलेगी रफ्तार
सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि कारोबारियों को भी इसका फायदा मिलेगा.प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि कई उद्यमी ये शिकायत करते हैं कि जब वो बाहर से कानपुर आते हैं, तो उन्हें खराब सड़कों और ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानी होती है.लेकिन अब नई कनेक्टिंग सड़कों से औद्योगिक क्षेत्रों में आना-जाना आसान होगा और इससे कानपुर का औद्योगिक विकास भी बढ़ेगा.
इन बड़ी सड़कों का होगा निर्माण
कुल लंबाई: 8.9 किमी. लागत: ₹400 करोड़
आगरा एनएच से झांसी एनएच तक
लंबाई: 5 किमी. लागत: ₹100 करोड़
लागत: ₹750 करोड़
मर्चेंट चेम्बर से फूलबाग तक फ्लाईओवर रोड
लागत: ₹300 करोड़
लंबाई: 8 किमी. लागत: ₹55 करोड़
भौंती से अर्मापुर कालपी रोड तक चौड़ीकरण
लंबाई: 6 किमी. लागत: ₹31 करोड़
लंबाई: 800 मीटर, लागत: ₹40 करोड़
इन शहरों की ओर जाना होगा बेहद आसान
नई सड़कों से कानपुर से इन शहरों की यात्रा आसान हो जाएगी:
औरैया, इटावा होते हुए आगरा और दिल्ली
शुक्लागंज से उन्नाव और लखनऊ
नया इंफ्रास्ट्रक्चर, नई उम्मीद
केडीए के इस बड़े फैसले से कानपुर के लोग ही नहीं, आसपास के जिले और शहरों के लोग भी लाभान्वित होंगे. बेहतर सड़कें केवल यात्रा को आसान नहीं बनाएंगी बल्कि रोजगार, व्यापार और निवेश के नए रास्ते भी खोलेंगी. उम्मीद की जा रही है कि ये परियोजनाएं तय समय पर पूरी होंगी और जल्द ही यात्री एक नया, बेहतर और जाममुक्त कानपुर देख पाएंगे.