अमेठी में लगेगा पिंक रोजगार मेला, महिलाओं के लिए खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जानें आवेदन का तरीका

0
अमेठी में लगेगा पिंक रोजगार मेला, महिलाओं के लिए खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जानें आवेदन का तरीका


Last Updated:

Pink rojgar mela amethi : बेरोजगारी का आलम देखते हुए यूपी में जिलेवार रोजगार मेले लगाए जाने लगे हैं. इसी क्रम में बारी अमेठी की है. राजनीतिक रूप से सक्रिय इस जिले में बेरोजगारी दूसरे जिलों की तरह ही खूब है. बात महिला रोजगार की हो, तो समस्या और विकराल हो जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. महिलाओं को फोकस करते हुए पहली बार अमेठी में रोजगार मेला लगाया जा रहा है.

(Pink rojgar mela amethi 2025) अमेठी. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यूपी में जिलेवार समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है. ऐसे काम में अमेठी भी पीछे नहीं. एक बार फिर अमेठी में बेरोजगार के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस बार का रोजगार मेला पहले से भी खास होगा. इस बार का रोजगार मेला सिर्फ और सिर्फ बेरोजगार महिलाओं के लिए होगा. ऐसी बेरोजगार महिलाएं, जो शैक्षिक योग्यता के बाद भी नौकरियों से वंचित हैं, इस मेले में उन्हें रोजगार का मौका मिलेगा. आइये दिन और जगह जानते हैं.

आएंगी कई कंपनियां

रोजगार मेला अमेठी जिले के राजकीय पालीटेक्निक परिसर में 17 दिसंबर को आयोजित होगा. 17 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले पिंक रोजगार मेले में अलग-अलग कंपनियां हिस्सा लेंगी. पिंक रोजगार मेले में योग्यता के आधार पर बेरोजगार महिलाओं को नौकरियां प्रदान की जाएंगी. पिंक रोजगार मेले का आयोजन अमेठी जिले में पहली बार किया जा रहा है.

योग्यता क्या चाहिए

इस मेले में चयन के लिए 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक, आईटीआई और दूसरे तकनीकी योग्यताधारक महिला अभ्यर्थियों को मौका प्रदान किया जाएगा. ये रोजगार मेला सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर अपनी योग्यता के अनुसार उपलब्ध कंपनियों में आवेदन कर सकती हैं. रोजगार मेला पूर्णत: निःशुल्क है. हिस्सा लेने की इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को फोटो और बायोडाटा के साथ निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचना होगा.

About the Author

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

अमेठी में पिंक रोजगार मेला, खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जानें आवेदन का तरीका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों