अयोध्या-काशी-हरिद्वार… शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार, बम-बम भोले से गूंजे मंदिर

0
अयोध्या-काशी-हरिद्वार… शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार, बम-बम भोले से गूंजे मंदिर


Last Updated:

Savan 2025 LIVE: सावन के पहले सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाब. श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लाखो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु.

सावन में काशी हुई बम-बम.

Savan 2025 Kanwar Yatra 2025: भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन मास का आज पहला सोमवार है. ऐसे में सुबह से शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर कोई जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के बाहर लाइन में खड़ा है. बनारस के बाबा विश्वनाथ से लेकर हरिद्वार के नीलकंठ महादेव के मंदिर तक में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है. कांवड़ यात्रा भी जारी है. ऐसे में कांवड़िए भी बाबा को जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…

  • सावन का पहला सोमवार आज. सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में चल रहा है जलाभिषेक का दौर. सुबह 4:00 बजे से सरयु स्नान कर श्रद्धालु कर रहे हैं. भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक. सुरक्षा को लेकर है व्यापक इंतजाम. मंदिर की गर्भ गृह के क्षमता के अनुसार श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है प्रवेश. एक मार्ग से मंदिर में दिया जा रहा है प्रवेश तो निकास द्वार से श्रद्धालुओं को दूसरी तरफ निकाला जा रहा है. क्राउड कंट्रोल का किया जा रहा है प्रयासय सावन के पवित्र महीने का पहला सोमवार है आज. रामनगरी में उमडा है आस्था का सैलाब.
  • सावन का पहला सोमवार आज. शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़. ब्रह्म मुहूर्त से ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक. पृथ्वीनाथ, दुखहरण नाथ और जोगेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त कर रहे दर्शन पूजन. हर हर महादेव के जयकारे से गूंजा आकाश.
  • आज सावन का पहला सोमवार है. शिवालयों में लगी है भक्तों की लंबी-लंबी कतार. गाजियाबाद के प्राचीन दुग्धेश्वर नाथ मठ मंदिर में देर रात से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. अपने इष्ट महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालयों के बाहर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है. मान्यता यह है कि यहां स्वयं भू शिवलिंग निकले थे, जिसके चलते ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालु महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस कदर भगवान दुग्धेश्वर नाथ मठ मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
  • ghaziabad news
  • सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब. कांवड़ियों सहित भक्तों ने किया जलाभिषेक. जय भोले के उदघोष से गूंजे शिवालय. प्रथम सोमवार पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे शिवालय. बाबा श्याम नाथ से लेकर जंगली नाथ बाबा की श्रद्धालु कर रहे पूजा अर्चना.
  • सावन के पहले सोमवार पर देश भर से आए शिवभक्तों ने गंगा स्नान के बाद पौराणिक मंदिर नीलकंठ महादेव में पहुंचकर जलाभिषेक किया. मंदिर में दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचने लगे हैं. बीते रविवार से ही नीलकंठ महादेव पर भी लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. रात्रि 3:00 बजे से श्रद्धालुओं की कतारें बढ़ने लगी थीं. सुबह से अब तक लगभग 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जो पंचक खत्म होते ही लाखों की संख्या तक जाएगा.
  • savan 2025 live
  • सावन का पहला सोमवार आज. प्रयागराज के शिवालयों में उमड़ी है भारी भीड़. शिवालयों में श्रद्धालु कर रहे हैं भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अभिषेक. शिवालयों में सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम. बोल बम के जयकारों से गूंज रहे हैं शिवालय. मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, पड़िला महादेव, नागवासुकी, तक्षक तीर्थ और दशाश्वमेध मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़. पहली बार सावन के महीने में मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है.
  • savan 2025
  • वाराणसी में शिवभक्तों पर बरसे फूल. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर फूल बरसाए गए. डीएम और CP ने बरसाए फूल. सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों का भव्य स्वागत. हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर.
  • सावन के पहले सोमवार को लोधेश्वर महादेवा में उमड़ा आस्था का सैलाब. श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने लाखो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु. हर वर्ग, हर उम्र के लोगों का उमड़ा हुजूम, महिलाओं की पंक्तियां भी खचाखच भरी. शिवभक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है लोधेश्वर महादेव. कांवड़िए भी पहुंचकर कर रहे जलाभिषेक. प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद. कई किलोमीटर दूर से पहुंच रहे भक्त. नाचते गाते पहुंच रहा शिवभक्तों का हुजूम. बोल बम के जयकारों से गूंजा मंदिर प्रांगण.
  • authorimg

    Prashant Rai

    Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

    Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

    homeuttar-pradesh

    अयोध्या-काशी-हरिद्वार… शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार, बम-बम भोले से गूंजे



    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *