अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, फिर लखनऊ में शोरूम से चुराए हीरे की चूड़ियां
Last Updated:
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर स्थित तनिष्क शोरूम से हीरे की चूड़ियों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महाराष्ट्र के चार चोरों ने अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चारों को धर दबोचा.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोमवार को महाराष्ट्र से लखनऊ पहुंचे और चारबाग क्षेत्र के एक होटल में ठहरे. अगले दिन उन्होंने शोरूम की रेकी की. मंगलवार सुबह वे अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. शाम को लखनऊ लौटकर सीधे तनिष्क शोरूम पहुंच गए. सूट-बूट पहने चारों ने खुद को अमीर ग्राहक दिखाया और कर्मचारियों से आभूषण दिखाने का अनुरोध किया. इसी दौरान उन्होंने मौका पाकर डिस्प्ले से चार कीमती हीरे की चूड़ियां पार कर लीं.
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
शोरूम स्टाफ को चोरी का पता तब चला जब स्टॉक की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की हरकतें कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ ही घंटों में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी की सभी चूड़ियां बरामद कर लीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाने वाले पुराने अपराधी हैं. वे अक्सर ग्राहक बनकर दुकानों में घुसते हैं और स्टाफ को व्यस्त रखकर चोरी करते हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज होने की संभावना है.
About the Author

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें