इस औषधीय पौधे की शुरू करें खेती, बस थोड़ा सा इंतजार फिर सालों साल तक होगा बंपर मुनाफा!

Last Updated:
Cultivation of Tulsi: तुलसी से कई प्रकार के उत्पाद तैयार होते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होते है. तुलसी की खेती में बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है. कहीं-कहीं तो तुलसी खुद-ब-खुद उगती है, बस उसकी देखरेख कर…और पढ़ें
तुलसी की खेती अच्छी जलधारण क्षमता वाली बलुई मिट्टी पर की जाती है. 5 से 8.5 पीएच मान पर तुलसी के पौधे आसानी से उगाए जाते है. पौधे लगाने के साथ-साथ खेत में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, क्योंकि अधिक पानी से तुलसी की जड़ें सड़ सकती है और इसकी पैदावार कम हो जाती है. ऐसे में किसान जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त रूप से कर सकते है. 1 एकड़ में 15 टन गोबर की खाद डालकर छोटी-छोटी क्यारियां बना दें. इसके साथ ही किसान एक हेक्टेयर भूमि के लिए 200 से 300 ग्राम बीज लाकर उसे बुवाई कर दें. ये बीज आसानी से 8 से 15 दिनों के भीतर अंकुरित हो जाएंगे और 42 दिनों में लगभग पूरी पौध तैयार हो जाएगी. इसके बाद 45 दिन पर इसकी निंदाई कर दें. जिससे आसानी से फायदा हो सकता है.
50 हजार लागत में लाखों रुपये का मुनाफा
औद्यानिक और औषधीय फसलों की खेती करने वाले किसान रणंजय सिंह बताते है कि धार्मिक औषधीय महत्व के साथ-साथ तुलसी के पौधे खेती में भी फायदेमंद है. तुलसी की खेती से 2 से 2.5 लाख रुपये एक एकड़ में आसानी से कमाया जा सकता है. तुलसी से कई प्रकार के उत्पाद तैयार होते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होते है. तुलसी की खेती में बहुत ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं है. कहीं-कहीं तो तुलसी खुद-ब-खुद उगती है, बस उसकी देखरेख करने की आवश्यकता है और उससे भी अच्छी आमदनी की जा सकती है.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें