एक ही जमीन पर दो स्कूल? बलिया में अजब–गजब फर्जीवाड़े से हड़कंप, जानें पूरा मामला
Ballia Latest News : बलिया में एक हैरान करने वाला ठगी कांड उजागर हुआ है, जहां सरफ़जले हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ही कार्यवाहक गुफरान खान पर आरोप है कि उसने विद्यालय की जमीन, भवन और दस्तावेजों की नकल कर एक फर्जी स्कूल बना लिया और इसी आधार पर भारी धन उगाही करने लगा. मामला सामने आते ही विद्यालय परिवार और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
Source link