ऑनलाइन मंगाया ₹150 का जहर, दो-दो बार दही में मिलाकर दिया, प्रेमी संग मिलकर एक और पति की…

0
ऑनलाइन मंगाया ₹150 का जहर, दो-दो बार दही में मिलाकर दिया, प्रेमी संग मिलकर एक और पति की…


Last Updated:

woman killed her husband: फिरोजाबाद में रहने वाली शशि का गांव के ही यादवेंद्र से अवैध संबंध था. उसने पति को रास्‍ते से हटाने की योजना बनाई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

पत्नी ने पति को मारा
फिरोजाबाद: एक बार फिर प्यार में अंधी एक महिला ने अपने पति के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मामला यूपी के फिरोजाबाद का है. जहां शशि नाम की महिला को एक ट्रक ड्राइवर से प्यार हो गया. फिर जो हुआ हैरान कर देने वाला था. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

शशि और सुनील कुमार की शादी को कई साल हो चुके थे. शादी-शुदा होने के बावजूद शशि का दिल यादवेंद्र पर आ गया. जिससे शशि का प्रेम संबंध था वह ट्रक ड्राइवर था. जिसके बाद शशि ने अपने प्रेमी यादवेंद्र के साथ मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की साजिश रची. यह साजिश इतनी खौफनाक थी कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं.

ऑनलाइन मंगाया जहर
शशि ने ऑनलाइन एक एप के जरिए 150 रुपये में सल्फास की गोलियां मंगवा ली. 13 मई 2025 को पार्सल उसके पास पहुंच गया. उसने उसी दिन अपनी योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया. उसने दही में थोड़ी मात्रा में जहर मिलाया और सुनील को खाने के लिए दे दिया. सुनील को कुछ ही देर में उल्टियां शुरू हो गईं. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत टूंडला के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. कुछ दिन बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और उसे घर भेज दिया गया.

पति को दही में मिलाकर दिया जहर
अगले ही दिन 14 मई को शशि ने फिर से दही में जहर मिलाकर सुनील को खिला दिया. इस बार जहर की मात्रा इतनी थी कि सुनील की जान चली गई. शशि और यादवेंद्र ने सोचा कि अब उनका रास्ता साफ है. उन्होंने बिना पोस्टमार्टम कराए सुनील का अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन सुनील की मां को अपनी बहू पर शक हो गया. उन्होंने बिना देर किए टूंडला थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. जांच में सामने आया कि शशि और यादवेंद्र ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. साथ ही मामले की जांच जारी है.

homeuttar-pradesh

ऑनलाइन मंगाया ₹150 का जहर, दो-दो बार दही में मिलाकर दिया, प्रेमी संग मिलकर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *