कफ सिरप तस्करी में निकला STF के बर्खास्त सिपाही का कनेक्शन, तेजी से खरीद रहा था प्रॉपर्टी
Last Updated:
Cough syrup syndicate : कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के तार कई राज्यों का फैले हुए थे, इसका खुलासा होना शुरू हुआ तो सभी हैरान रह गए. एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का नाम भी सामने आया है. इस बीच, सोनभद्र पुलिस को कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के पिता भोला की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, तस्करी सिंडिकेट में असम की तीन कंपनियों की जानकारी मिली है. कफ सिरप की तस्करी 173 फर्मों को फर्जी सप्लाई दिखाकर की गई. आरोपियों पर गैंगस्टर लगाकर संपत्तियां जब्त करने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस केस से सरगना शुभम के पिता भोला जायसवाल के सोनभद्र आने के बाद अहम खुलासे होने की उम्मीद है. कोलकाता नगर निगम अस्पताल ने भोला जायसवाल को हायर सेंटर रेफर किया है. सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता कोर्ट में भोला जायसवाल को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की अर्जी डाली है. इस मामले में एफएसडीए अब तक 98 एफआईआर दर्ज करा चुकी है. इनमें से कई फर्जी फर्म हैं. एसटीएफ और कई जिलों की पुलिस ने भी करीब एक दर्जन एफआईआर दर्ज कराई हैं.
दुबई भागा मास्टरमाइंड
मामले में जल्द ही ईडी की भी एंट्री हो सकती है. फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों की मनी लाॉन्ड्रिंग का शक है. ईडी अब तक हुई एफआईआर और कार्यवाही का अध्ययन कर रही है. पूरा मामला बीते चार सालों में अरबों रुपए का कफ सिरप तस्करी के जरिए बांग्लादेश में बेचने का है. फर्जी फर्मों में बिक्री दिखाकर कफ सिरप बांग्लादेश भेजी गई. इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल दुबई भाग गया है. कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की ट्रांजिट रिमांड सोनभद्र पुलिस को मिल गई है. भोला को कोलकाता से सोनभद्र लाया जा रहा है. भोला जायसवाल से पूछताछ के बाद सिंडिकेट से जुड़े लोगों की जानकारी मिल सकती है.
About the Author
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें