कमरा नंबर 103, प्यार और…अयोध्या के होटल में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत! कमरे में मिली लाशें

जानकारी के मुताबिक, होटल में कमरा देवरिया निवासी आयुष कुमार नामक युवक ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे बुक किया था. होटल के रिकॉर्ड में लड़की की कोई आईडी जमा नहीं की गई थी. होटल प्रबंधन ने युवक की ही आईडी पर दोनों को कमरा दे दिया.
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल स्टाफ को लंबे समय तक कमरे से कोई हलचल नहीं मिली. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर युवक और युवती की लाशें खून से सनी पड़ी थीं. कमरा अंदर से बंद था और कमरे में कोई जबरन घुसने का निशान नहीं मिला.
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच और होटल स्टाफ के बयान के अनुसार, दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे और किसी निजी कारण के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो सकता है. मौके से एक देसी तमंचा और दो खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस का मानना है कि युवक ने पहले लड़की को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली.
परिजनों को दी गई सूचना
युवक की पहचान आयुष कुमार (निवासी – देवरिया) के रूप में हुई है, जबकि युवती बाराबंकी की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. युवती के परिवार से संपर्क कर उसकी पहचान और घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है.
अयोध्या पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव एंगल से जांच की जा रही है. हत्या, आत्महत्या या कोई और साजिश हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.
फिलहाल गौरीशंकर पैलेस होटल को पुलिस ने सील कर दिया है और आसपास के इलाके में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले को लेकर पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है.