कमरा नंबर 103, प्यार और…अयोध्या के होटल में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत! कमरे में मिली लाशें

0
कमरा नंबर 103, प्यार और…अयोध्या के होटल में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत! कमरे में मिली लाशें


अयोध्या: अयोध्या में शनिवार को एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया, जिससे इलाके में हड़कंप मचा दिया. शहर के देवकाली बाईपास स्थित गौरीशंकर पैलेस होटल के कमरा नंबर 103 में एक युवक और युवती की लाशें संदिग्ध हालत में मिलीं. दोनों के सिर पर गोली के निशान पाए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जब कमरे की जांच की तो वहां एक असलहा और दो खोखे भी बरामद किए गए.

जानकारी के मुताबिक, होटल में कमरा देवरिया निवासी आयुष कुमार नामक युवक ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे बुक किया था. होटल के रिकॉर्ड में लड़की की कोई आईडी जमा नहीं की गई थी. होटल प्रबंधन ने युवक की ही आईडी पर दोनों को कमरा दे दिया.

अंदर से बंद था कमरा
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल स्टाफ को लंबे समय तक कमरे से कोई हलचल नहीं मिली. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर युवक और युवती की लाशें खून से सनी पड़ी थीं. कमरा अंदर से बंद था और कमरे में कोई जबरन घुसने का निशान नहीं मिला.

प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच और होटल स्टाफ के बयान के अनुसार, दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे और किसी निजी कारण के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो सकता है. मौके से एक देसी तमंचा और दो खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस का मानना है कि युवक ने पहले लड़की को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली.

फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और कमरे से सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज और होटल के रजिस्टर की जांच भी की जा रही है.

परिजनों को दी गई सूचना
युवक की पहचान आयुष कुमार (निवासी – देवरिया) के रूप में हुई है, जबकि युवती बाराबंकी की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. युवती के परिवार से संपर्क कर उसकी पहचान और घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है.

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस
अयोध्या पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव एंगल से जांच की जा रही है. हत्या, आत्महत्या या कोई और साजिश हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.

फिलहाल गौरीशंकर पैलेस होटल को पुलिस ने सील कर दिया है और आसपास के इलाके में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले को लेकर पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *