कलावा-तिलक और झूठा नाम…’शिव वर्मा’ निकला कासिम पठान, हिंदू बनकर दर्जनों लड़कियों का किया शिकार

0
कलावा-तिलक और झूठा नाम…’शिव वर्मा’ निकला कासिम पठान, हिंदू बनकर दर्जनों लड़कियों का किया शिकार


Last Updated:

शाहजहांपुर में मुस्लिम युवक कासिम पठान ने ‘शिव वर्मा’ बनकर दर्जनों हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया, यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिले. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदम…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • यूपी के शाहजहांपुर में सामने आया लव जिहाद का मामला
  • हिंदू बनकर लड़कियों को फंसाता था कासिम पठान
  • पुलिस का दावा दर्जनभर लड़कियों का कर चुका यौन शोषण
शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम अपनाकर दर्जनों युवतियों के साथ धोखाधड़ी और यौन शोषण किया. मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हिंदू नाम अपनाकर रचाया फरेब का जाल
पकड़े गए युवक की पहचान नावेद उर्फ कासिम पठान के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर खुद को ‘शिव वर्मा’ बताकर लड़कियों को फंसाता था. वह माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू दर्शाता था. पुलिस के अनुसार, कासिम ने एक दर्जन से अधिक हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया.

मोबाइल से बरामद हुए आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें
आरोपी के मोबाइल फोन से करीब दो दर्जन हिंदू लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इनमें से कई लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया. वर्तमान में एक पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस अब अन्य पीड़िताओं की भी पहचान कर उनके बयान दर्ज करने की तैयारी में है.

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन और हंगामा
घटना के बाद शहर में हिंदू संगठनों ने चौक कोतवाली के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की. साध्वी प्राची समेत अन्य नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने दर्ज किया गंभीर धाराओं में केस
भारी विरोध के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी नावेद उर्फ कासिम पठान को रेप, धोखाधड़ी, धार्मिक उन्माद फैलाने और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी के क्रिमिनल बैकग्राउंड और पूर्व में किए गए अपराधों की पड़ताल कर रही है.

जांच के दायरे में अन्य पीड़िताएं
अब तक सिर्फ एक पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन जिस तरह से आरोपी के फोन से अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक सामग्री मिली है, उससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है. पुलिस अब उन सभी लड़कियों की पहचान कर रही है, ताकि उन्हें न्याय दिलाया जा सके.

homeuttar-pradesh

कलावा-तिलक और झूठा नाम…’शिव वर्मा’ निकला कासिम पठान, हिंदू बनकर दर्जनों…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *