किसान ध्यान दें, करना है हरी मटर अगेती खेती, जानें उन्नत किस्मों की जानकारी

हरी मटर सब्जियों से लेकर पुलाव तक हर घर की रसोई का अहम हिस्सा है. खास बात यह है कि अगर किसान इसकी अगेती किस्मों की खेती करें तो कम समय और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. सितंबर से अक्टूबर तक का समय मटर की बुवाई के लिए सबसे बेहतर माना जाता है और इस दौरान उगाई जाने वाली कुछ उन्नत किस्में 50 से 65 दिनों में ही तैयार हो जाती हैं. सही किस्म और सही तकनीक अपनाकर किसान प्रति हेक्टेयर 110 से 120 क्विंटल तक उत्पादन हासिल कर सकते हैं.
Source link