‘कुछ शब्द तो ऐसे हैं कि हम…’ मुश्किल में फंसे अनिरुद्धचार्य, मथुरा में महिलाओं का फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

0
‘कुछ शब्द तो ऐसे हैं कि हम…’ मुश्किल में फंसे अनिरुद्धचार्य, मथुरा में महिलाओं का फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला


Last Updated:

Mathura News : प्रसिद्ध कथावचक और भागवाताचार्य अनुरुद्धाचार्य मुश्किल में फंस गए हैं. महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मथुरा में उनके खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं म…और पढ़ें

मुश्किल में फंसे प्रसिद्ध कथावचक और भागवाताचार्य अनुरुद्धाचार्य, महिलाओं ने की एफआईआर की मांग..

हाइलाइट्स

  • अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन .
  • महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, वीडियो वायरल.
मथुरा. भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के खिलाफ विरोध की लहर उठ खड़ी हुई है. अब मथुरा बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

बार एसोसिएशन परिसर में जुटीं महिला अधिवक्ताओं ने ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, ‘अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो’, ‘नारी शक्ति का अपमान बंद करो’ जैसे नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन के दौरान महिला अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी धार्मिक मंच से इस प्रकार की भाषा न केवल निंदनीय है बल्कि यह महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. इस दौरान मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर महिला अधिवक्ताओं के समर्थन में अपना पक्ष स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि ‘धार्मिक मंच से इस प्रकार की बयानबाजी समाज में विष घोलने का कार्य करती है. इस प्रकार की टिप्पणियों पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के अपमानजनक वक्तव्य देने से पहले सौ बार सोचे.’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए शिकायती पत्र में महिला अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बाध्य किया जाए. महिला अधिवक्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन तेज करेंगी. शुक्रवार को कचहरी सहित शहर में अनिरुद्धाचार्य का पुतला दहन कर विरोध प्रकट करेंगी. मामला अब न केवल धार्मिक क्षेत्र बल्कि सामाजिक और कानूनी दायरे में भी चर्चा का विषय बन चुका है. महिला संगठनों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता तक इस वीडियो के प्रति आक्रोश जता रहे हैं.

महिला अधिवक्ता पूजा शर्मा ने कहा, ‘आज हमने एसएसपी को ज्ञापन दिया है. अनिरुद्धाचार्य जी ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. वो कह रहे हैं कि लड़कियों की शादी 14 साल की उम्र में की जानी चाहिए, 25 साल में नहीं. उसमें कुछ शब्द तो ऐसे हैं, जो हम सबके सामने बोल भी नहीं सकते. ये गलत है ना. आप भागवताचार्य हैं तो महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी क्यों कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो.’

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो एमं वे मंच से कथित रूप से महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद व्यापक स्तर पर आक्रोश फैल गया. अनेक वर्गों से उनकी निंदा की जा रही है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है और क्या अनिरुद्धाचार्य को उनके विवादित बयान के लिए कानून के कटघरे में लाया जाता है या नहीं.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

मुश्किल में फंसे अनिरुद्धचार्य, मथुरा में महिलाओं का फूटा गुस्सा, जानें मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *