कोई बाप ऐसा कैसे कर सकता है, बेटी के साथ किया खौफनाक कांड, पत्नी को भी किया घायल

0
कोई बाप ऐसा कैसे कर सकता है, बेटी के साथ किया खौफनाक कांड, पत्नी को भी किया घायल


Last Updated:

Lucknow Crime News: मां रेखा ने बताया कि सिमरन मोबाइल फोन चला रही थी. विकास को लगा कि वह फोन पर किसी से बात कर रही है. इसको लेकर विकास ने सिमरन को टोका. इस पर दोनों में बहस हो गई. बहस मौत तक पहुंच जाएगी ये किसी…और पढ़ें

लखनऊ में सौतेले पिता ने बेटी सिमरन की हत्या

हाइलाइट्स

  • पिता ने सौतेली बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
  • लड़की की मां ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी.
  • रेखा के पहले पति का देहान्त हो गया था. फिर दूसरी शादी की थी.

लखनऊ की विज्ञानपुरी कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सौतेले पिता ने अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी. हैवान पिता ने कई बार चाकुओं से हमला किया. साथ ही बीच बचाव कर रही पत्नी को भी घायल कर दिया. जिसके बाद लड़की की मां ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पीआरवी और थाना महानगर की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हमले की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि पिता ने तलाक के बाद दूसरी शादी की थी. सोमवार रात आरोपी पिता ने किचन में रखे दो अलग अलग चाकू से वार किया था. मृतका सिमरन के पिता जागेश राजपूत की वर्ष 2014 में मौत हो गई थी. वह पेशे से डाक्टर थे. उसके बाद से सिमरन अपनी मां रेखा राजपूत के साथ विज्ञानपुरी कालोनी में रहकर एमिटी विश्वविद्यालय से बीसीए कर रही थी. कोविड के दौरान रेखा की इंटरनेट मीडिया पर मध्य प्रदेश के रीवा निवासी विकास चंद्र पांडेय से मुलाकात हुई थी. इसके बाद रेखा ने विकास से शादी कर ली, लेकिन इस रिश्ते से सिमरन खुश नहीं थी.

डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक रेखा राजपूत विज्ञानपुरी कॉलोनी में बेटी सिमरन (19) के साथ रहती थीं. सोमवार रात करीब पौने आठ बजे विकास भी रेखा के घर पर मौजूद था. रेखा ने बताया कि सिमरन मोबाइल फोन चला रही थी. विकास को लगा कि वह फोन पर किसी से बात कर रही है. इसको लेकर विकास ने सिमरन को टोका. इस पर दोनों में बहस हो गई. बहस मौत तक पहुंच जाएगी ये किसी को नहीं पता था. जिसके बाद विकास ने किचन से चाकू निकाला और अपनी सौतेली बेटी की गोदकर हत्या कर दी.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सिमरन खून से लथपथ पड़ी थी. सिमरन को पुलिस जीप से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से ही आरोपी विकास को दबोच लिया.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

कोई बाप ऐसा कैसे कर सकता है, बेटी के साथ किया खौफनाक कांड, पत्नी को भी किया…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *