कौन सी फिल्म देखने दिल्ली पहुंच गए अखिलेश यादव? साथ में थे अरविंद केजरीवाल

0
कौन सी फिल्म देखने दिल्ली पहुंच गए अखिलेश यादव? साथ में थे अरविंद केजरीवाल


Last Updated:

दिल्ली में फिल्म देखने के लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित कई विपक्षी नेता पहुंचे हुए थे.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

लखनऊः दिल्ली में फिल्म देखने के लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित कई विपक्षी नेता पहुंचे हुए थे. दिल्ली में फिल्म ‘पारो पिनाकी’ की कहानी की स्क्रीनिंग हुई थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर है, जिसे कोई छूना नहीं चाहता है.

संजय सिंह की बेटी ने बनाई फिल्म पारो पिनाकी की कहानी
बता दें कि यह फिल्म आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की बेटी इशिता सिंह की है. सोमवार की इसकी स्क्रीनिंग हुई थी, जिसके लिए तमाम विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. संजय सिंह विपक्ष के कद्दावर नेताओं में से एक हैं, यही वजह रही कि पूरा विपक्ष लामबंद होकर फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचा हुआ था. संजय सिंह की बेटी इशिता एक्ट्रेस भी हैं. वह फिल्म मुल्क में भी काम कर चुकी हैं. इशिता राजनीति में भी सक्रिय रहती हैं. वह अपने पापा यानी कि संजय सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश के कुछ रैलियों व सभाओं में भाषण दे चुकी हैं. इशिता के बोलने का अंदाज बिल्कुल अपने पिता की तरह आक्रमक है.

क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इस फिल्म के जरिए सामाजिक मुद्दे पर बात की गई है, जिसे कोई छूना नहीं चाहता है. यह फिल्म बताती है कि किन मुश्किल हालातों में कुछ लोगों को काम करना पड़ता है. उनके हाथों में कोई मॉडर्न गैजेट नहीं होता है. कई लोग तो अपनी जान भी गंवा देते हैं. उन्हें समाज में सम्मान भी नहीं मिलता है. यह अच्छी फिल्म है.

क्या बोले अरविंद केजरीवाल
फिल्म को देखने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिल्म पारो पिनाकी की कहानी देखी. यह बहुत अच्छी फिल्म है. वह फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस को बधाई देते हैं. यह फिल्म दो अहम मुद्दों को उठाकी है. पहला यह कि 21वीं सदी में भी कुछ लोगों को नाले में उतरकर सफाई करनी पड़ती है, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी हैं. साथ ही इस फिल्म में लड़कियों की खरीद-फरोख्त का भी मुद्दा उठाया गया है.

About the Author

authorimg

Prashant Rai

प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें

homeuttar-pradesh

कौन सी फिल्म देखने दिल्ली पहुंच गए अखिलेश यादव? साथ में थे अरविंद केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों