गद्दे में छुपा मिला सपा का ‘पुराना यार’ कैश खान, अखिलेश यादव का था उसके घर आना-जाना, वीडियो वायरल

Last Updated:
Kannauj Latest News: कन्नौज में पुलिस ने जिलाबदर सपा नेता कैश खान को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सटीक सूचना पर सपा नेता के घर पर पुलिस ने छापा मारा.

पुलिस ने भी बिना टाइम गवाएं बालापीर मोहल्ले में धावा बोल दिया. अंदर घुसते ही कैश का छोटा भाई पुलिस को उलझाने लगा, ‘भैया तो घर पे हैं ही नहीं, बाहर गए हैं.’ लेकिन पुलिस ने पूरी खोजबीन चालू कर दी और लो भई! कैश खान मियां एक कमरे के मचान (टांड) में फोम के गद्दों में छुपे मिले. बिना देरी किए पुलिस ने कैश खां को गिरफ्तार कर लिया.
आज पुलिस को सूचना मिली की सपा नेता कैश खान घर पर दावत उड़ा रहा है. सूत्र की माने तो मुखबिर ने घर में उसके जाने के वीडियो भी पुलिस को दिखाये थे. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. छापे के दौरान कैश के छोटे भाई ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन तलाशी के दौरान वह घर के एक कमरे में बने मचान पर छिपा मिला. वह खुद को फोम के गद्दे से छिपाये हुये था.
जिलाबदर कैश खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. उसके छोटे भाई को भी गुमराह करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने बताया की कैश खान पर गैंगेस्टर, गुंडाएक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.