गद्दे में छुपा मिला सपा का ‘पुराना यार’ कैश खान, अखिलेश यादव का था उसके घर आना-जाना, वीडियो वायरल

0
गद्दे में छुपा मिला सपा का ‘पुराना यार’ कैश खान, अखिलेश यादव का था उसके घर आना-जाना, वीडियो वायरल


Last Updated:

Kannauj Latest News: कन्नौज में पुलिस ने जिलाबदर सपा नेता कैश खान को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सटीक सूचना पर सपा नेता के घर पर पुलिस ने छापा मारा.

गद्दे में छुपा मिला सपा का 'पुराना यार' कैश खान, घर जा चुके अखिलेश यादवगद्दे में छुपा था कैश खान.
कन्नौज. यूपी के कन्नौज में आज पुलिस ने एक ऐसा ‘सीन’ किया कि मानो कोई बॉलीवुड मूवी चल रही हो! सपा नेता कैश खान, जो कि कुछ समय पहले डीएम साहब के आदेश पर जिले से बाहर कर दिए गए थे, चोरी-छुपे अपने घर लौट आए और दावत उड़ा रहे थे. लेकिन किस्मत ने दगा दे दिया और मुखबिर ने पुलिस को सबूतों के साथ सूचना दे दी.

पुलिस ने भी बिना टाइम गवाएं बालापीर मोहल्ले में धावा बोल दिया. अंदर घुसते ही कैश का छोटा भाई पुलिस को उलझाने लगा, ‘भैया तो घर पे हैं ही नहीं, बाहर गए हैं.’ लेकिन पुलिस ने पूरी खोजबीन चालू कर दी और लो भई! कैश खान मियां एक कमरे के मचान (टांड) में फोम के गद्दों में छुपे मिले. बिना देरी किए पुलिस ने कैश खां को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कैश खान को पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार किया जाता है. अखिलेश यादव 25 जुलाई को अपने दौरे पर कन्नौज आये थे तो बालापीर मोहल्ले में स्थित कैश खान के घर भी गये थे. अखिलेश यादव के आने के तीन दिन बाद सपा नेता को जिला बदर कर दिया गया. कन्नौज सदर कोतवाली पुलिस खुद उसे सरकारी गाड़ी में बैठाकर कानपुर बॉर्डर तक छोड़कर आयी थी और 6 माह तक जिले में न आने की ताकीद की थी.

आज पुलिस को सूचना मिली की सपा नेता कैश खान घर पर दावत उड़ा रहा है. सूत्र की माने तो मुखबिर ने घर में उसके जाने के वीडियो भी पुलिस को दिखाये थे. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. छापे के दौरान कैश के छोटे भाई ने झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन तलाशी के दौरान वह घर के एक कमरे में बने मचान पर छिपा मिला. वह खुद को फोम के गद्दे से छिपाये हुये था.

जिलाबदर कैश खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. उसके छोटे भाई को भी गुमराह करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने बताया की कैश खान पर गैंगेस्टर, गुंडाएक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है.

authorimg

Abhijeet Chauhan

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

गद्दे में छुपा मिला सपा का ‘पुराना यार’ कैश खान, घर जा चुके अखिलेश यादव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *