गन्ने की बुवाई का कौन सा तरीका सबसे अच्छा, गोंडा के किसान ने बताई ऐसी विधि, पैदावार देख अखबारों में छपेगा नाम
Last Updated:
Sugarcane Farming Trench Method : यूपी में गन्ना एक प्रमुख नकदी फसल है. किसान इसकी खेती से अच्छा पैसा कमाते रहे हैं. लेकिन अगर वे अपनी खेती का तरीका थोड़ा बदल लें, तो लागत कम और कमाई ज्यादा हो सकती है. गोंडा के प्रगतिशील किसान लंबरदार तिवारी ने यही किया. आज वे इलाके के चर्चित किसान हैं. लोकल 18 ने उनके खेतों में जाकर इस किसान से बात की.
गोंडा. गन्ने की खेती कई विधियों से की जाती है. ट्रेंच विधि (Trench Method) उनमें से एक है. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड मनकापुर के किसान लंबरदार तिवारी भी इसी टेक्निक को अपनाए हुए हैं. इस विधि से लागत कम आती है और पैदावार ज्यादा मिलती है. लोकल 18 से बातचीत में किसान लंबरदार बताते हैं कि ट्रेंच विधि में खेत में गहरी नालियां यानी ट्रेंच बनाई जाती हैं. इन नालियों की गहराई 25 से 30 सेंटीमीटर और दूरी करीब 90 से 120 सेंटीमीटर रखी जाती है. गन्ने के बीज (सेट) इन्हीं नालियों में बोए जाते हैं. लंबरदार तिवारी ने 10वीं तक की पढ़ाई की. उसके बाद से गन्ने की खेती कर रहे हैं. पहले वे गन्ने की खेती सामान बुवाई से करते थे. फिर उनको ट्रेंच विधि के बारे में पता चला. इसे उन्होंने हाथोंहाथ अपना लिया.
कहां से आया आइडिया
लंबरदार तिवारी बताते हैं कि एक किसान के यहां हम गन्ने का बीज लेने गए थे. मैंने देखा कि उनके यहां ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई हो रही है. उस किसान ने ट्रेंच विधि के फायदे बताए. लंबरदार बताते हैं कि ट्रेंच विधि की शुरुआत हमने 1 एकड़ से की थी. शुरू में जब ट्रेंच विधि से बुवाई की तो गांव वालों ने मेरा मजाक बनाया. बोले आप तो गन्ने के खेत में काफी जगह छोड़ रहे हैं. इससे क्या फायदा होगा. आपका काफी नुकसान होगा. जब वह गन्ना तैयार हुआ तो उसका जमाव अच्छा था और मोटाई भी काफी अच्छी थी.
प्रति एकड़ कितनी पैदावार
लंबरदार बताते हैं कि इस समय हम लगभग 4 एकड़ में ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती कर रहे हैं.
1 एकड़ में 500 कुंतल से ऊपर गन्ना हो जाता है. 1 एकड़ में 50 से 60 हजार रुपए की लागत लगती है. लंबरदार तिवारी बताते हैं कि गन्ने की खेती के लिए मनकापुर चीनी मिल की ओर से वे दो बार सम्मानित किए जा चुके हैं.
About the Author
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें