गाजियाबाद में बड़ा हादसा, 20 टन की मशीन का गिर गया पट्टा, दब गए चार मजदूर, दो का तो मुंह ही चिपक गया
Last Updated:
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया. KEGN ऑटोमैटिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हाइड्रा से उठाई जा रही कन्वेयर बेल्ट का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे भारी कन्वेयर बेल्ट नीचे गिर पड़ी.
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया. KEGN ऑटोमैटिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हाइड्रा से उठाई जा रही कन्वेयर बेल्ट का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे भारी कन्वेयर बेल्ट नीचे गिर पड़ी. 20 टन की एक मशीन को क्रेन से ऊपर उठाकर दूसरी जगह पर ले जाया जा रहा था. मशीन करीब 22 फीट की ऊंचाई पर पहुंची थी, तभी क्रेन का हुक टूट गया. इसके नीचे 4 मजदूर दब गए.
दो मजदूर का चेहरा तो फर्श पर चिपक गया
साथी कर्मचारियों ने क्रेन से मशीन को हटाया. मशीन के नीचे दबकर दो मजदूरों के चेहरे फर्श पर चिपके हुए थे. जबकि दो लोगों के पैर दबे हुए थे. इन्हें बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आकर चार मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे में दो मजदूरों शाहिद और आज़ाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयान और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
परिवार के लोगों ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है. वहीं हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. काफी हंगामा भी किया गया. वहीं मुआवजे की मांग भी की गई. परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ है. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
About the Author
प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें