गाड़ी चोरी होते ही चल जाएगा पता, चोर की आ जाएगी शामत, ये डिवाइस करेगी कमाल

0
गाड़ी चोरी होते ही चल जाएगा पता, चोर की आ जाएगी शामत, ये डिवाइस करेगी कमाल


Last Updated:

Noida News: यह डिवाइस वाहन के कुछ मुख्य ओरिजिनल पार्ट्स को आपस में लिंक कर देती है और यदि कोई चोर उन पार्ट्स को हटाकर नकली या दूसरा पार्ट लगाएगा. चाहे वह उसी कंपनी का ही क्यों न हो, गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. इतन…और पढ़ें

नोएडा: नोएडा के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिशुपाल सिंह ने एक विशेष डिवाइस बनाई है, जिसे वाहनों में लगाने पर वाहन चोर चोरी करना बंद कर देंगे. इस डिवाइस का नाम सिस्टम फॉर प्रिवेंटिंग थेफ्ट ऑफ व्हीकल है. जिसे भारत सरकार द्वारा पेटेंट भी मिल चुका है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि किसी वाहन में इसे लगा दिया जाए तो वाहन चोरी होने के बाद चोर न तो उसे दोबारा स्टार्ट कर पाएगा न किसी पार्ट्स सहित पूरी गाड़ी बेच पाएगा.

यह डिवाइस वाहन के कुछ मुख्य ओरिजिनल पार्ट्स को आपस में लिंक कर देती है और यदि कोई चोर उन पार्ट्स को हटाकर नकली या दूसरा पार्ट लगाएगा. चाहे वह उसी कंपनी का ही क्यों न हो, गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. इतना ही नहीं, नंबर प्लेट हटाने पर भी वाहन बंद हो जाएगा और वही खड़ा रहेगा.

तीन लोगों ने मिलकर बनाई डिवाइस
इस डिवाइस को प्रो. शिशुपाल सिंह ने डॉ. रवि कान्त (रसायन विभाग) और रीना रानी (बीएसए, बुलंदशहर) के साथ मिलकर बनाई है. डॉ. शिशुपाल ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वाहन चोरी आजकल आम समस्या बन चुकी है. चोर अक्सर गाड़ी चुराकर उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देते है या फिर गाड़ी को फर्जी दस्तावेजों के साथ बेच देते है. लेकिन इस नई डिवाइस के कारण ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा. चोरी की गाड़ी अब किसी काम की नहीं रहेगी, क्योंकि उसके पार्ट्स किसी और वाहन में भी काम नहीं करेंगे.

इस तकनीक से वाहन चोरी में कमी आएगी
पुलिस के लिए भी यह टेक्नोलॉजी मददगार साबित होगी, क्योंकि वाहन मालिक को तुरंत पता चल जाएगा कि उसके वाहन के साथ छेड़छाड़ हुई है. यदि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाता है तो पुलिस को चोरी रोकने के साथ-साथ गाड़ी को ट्रेस करना भी आसान हो जाएगा. उनका कहना है कि इस तकनीक को बड़े स्तर पर अपनाया जाए तो वाहन चोरी के मामलों में भारी कमी आ सकती है.

homeuttar-pradesh

गाड़ी चोरी होते ही चल जाएगा पता, चोर की आ जाएगी शामत, ये डिवाइस करेगी कमाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *