गुड़ की एक भेली बना देगी धन्ना सेठ, पौष अमावस्या पर करें आंख मूंदकर ये काम, नोट कीजिए तारीख
Last Updated:
Dharma Aastha : सनातन धर्म में अमावस्या तिथि बेहद खास मानी जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इसी दिसंबर में पौष माह की अमावस्या पड़ रही है. ये दिन विशेषकर पितरों को समर्पित होता है. आइये जानते हैं कि इस दिन क्या करना चाहिए. लोकल 18 ने इस बारे में अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से बात की.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या तिथि विशेष रूप से पितृ को समर्पित होती है. अमावस्या तिथि पर विशेष रूप से पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है. दान पुण्य किया जाता है. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पौष माह की अमावस्या 19 दिसंबर को मनाई जाएगी. पौष महीने में पड़ने की वजह से भगवान सूर्य का भी आशीर्वाद इस तिथि के दिन मिलेगा. ऐसी स्थिति में अगर आप इस दिन कुछ दान पुण्य करते हैं तो इससे पितृ दोष और आर्थिक दरिद्रता से भी मुक्ति मिलती है.

अमावस्या तिथि के दिन अगर आप काले तिल का दान करते हैं, तो यह सबसे पवित्र माना जाता है. ऐसा करने से कहा जाता है कि पितृ दोष शांत होते हैं. स्नान करने के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को काले तिल का दान जरूर करें.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अमावस्या के दिन अगर आप गर्म कपड़े या कंबल दान करते हैं तो यह बेहद शुभ होता है. किसी असहाय व्यक्ति को गर्म कपड़े का दान करने से भगवान सूर्य और शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है. धन से जुड़ी सभी समस्या दूर होती हैं.

अमावस्या पर अगर आप गुड़ का दान करते हैं तो बृहस्पति ग्रह मजबूत होते हैं. करियर और धन में उन्नति होती है. इस दिन गाय को गुड़ खिलाना चाहिए. किसी ब्राह्मण को गुड़ और चने का दान देना चाहिए.

इस दिन दीपक और तेल का ध्यान करना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. शाम के समय पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाएं. किसी मंदिर अथवा जरूरतमंद लोगों को तेल और बाती का दान करें. लाभ होगा.