गुरु जी लोग ही फ्रॉड हैं…! फर्जी शिक्षकों के सहारे चल रही बच्चों की पढ़ाई, अब होगा बड़ा खुलासा
Last Updated:
कानपुर की सिम्मी शर्मा ने कन्नौज के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है. इसके अलावा हरदोई के राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने सीतापुर जिले के मिश्रिख क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने के आरोप सामने आए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जांच के आदेश जारी किए गए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र भेजकर शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज निवासी अशोक कुमार ने गोरखपुर जिले में तैनात एक शिक्षक पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने का आरोप लगाया है.
कानपुर, सीतापुर में भी शिक्षकों पर लगा आरोप
वहीं, कानपुर की सिम्मी शर्मा ने कन्नौज के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है. इसके अलावा हरदोई के राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने सीतापुर जिले के मिश्रिख क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया है. सीतापुर जिले के गोदलामऊ और महोली के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह की शिकायतें की गई हैं.
पांच प्रधानाध्यापकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
कुल मिलाकर गोरखपुर, कन्नौज और सीतापुर में तैनात पांच प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है. सभी पर फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप है. अपर परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को इन सभी मामलों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा. साथ ही, अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी.
About the Author
प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें