गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, नहर में पलटी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated:
Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक बोलेरो गाड़ी नगर में पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
हाइलाइट्स
- गोंडा में बोलेरो नहर में पलटी, 11 लोगों की मौत.
- मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता दी.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां मंदिर में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 9 लोगों समेत कुल 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए कहा गया है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में …और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में … और पढ़ें