जौनपुर में कलयुगी बेटे की हैवानियत का हुआ खुलासा, सिल-बट्टे से माता-पिता की निर्मम हत्या कर गोमती नदी में फेंका शव

0
जौनपुर में कलयुगी बेटे की हैवानियत का हुआ खुलासा, सिल-बट्टे से माता-पिता की निर्मम हत्या कर गोमती नदी में फेंका शव


Last Updated:

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी बेटे ने ही करीब पांच दिन पहले अपने माता-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. मामले में मृतक दंपती की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की,

जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि बेटे ने सिल-बट्टे से कूंचकर दोनों की निर्मम हत्या की और वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को गोमती नदी में फेंक दिया.

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी बेटे ने ही करीब पांच दिन पहले अपने माता-पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. मामले में मृतक दंपती की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद जांच के दौरान सच्चाई सामने आ गई.

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या की. फिलहाल, पुलिस आरोपी के निशानदेही पर गोमती नदी से दोनों शवों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.

यह मामला जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल, जौनपुर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

About the Author

authorimg

Vivek Kumar

विवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

माता-पिता की हत्या कर बेटे ने रचा झूठा नाटक, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों