टापू बन गया विला, गंदे पानी में डूबी ग्रेटर नोएडा की ये सोसाइटी, करोड़ों लेकर कहां फंसा गया बिल्डर्स

Last Updated:
Greater Noida News : बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया. कई जगहों पर सड़कें डूबने से लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. अगर और बारिश हुई तो हालात बदतर हो सकते हैं.
सोसाइटी की सड़क पर बह रहा गंदा पानी.
और बारिश हो गई तब क्या होगा
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. इस सोसायटी के विला और फ्लैट में रहने वाले जलभराव की समस्याओं से बीते 10 साल से जूझ रहे है. लोगों का कहना है कि लाख कहने पर भी बिल्डर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इससे उनका जीना दुश्वार है. इस सोसाइटी में 7-8 हजार लोग रहते हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर और बारिश हुई तो यहां के बिगड़ चुके हालात और बदतर हो सकते हैं.
सोसाइटी के विला में रहने वाले पीके दत्ता बताते हैं कि यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जलभराव की समस्या शुरू से ही है. 2015 से लोगों ने इस सोसायटी में रहना शुरू किया, ये हालात तभी से हैं. अक्सर बिल्डर बारिश का जमा पानी पंप लगाकर बाहर निकाल देता है, लेकिन समस्या फिर खड़ी हो जाती है. दत्ता का कहना है लोगों को इस समस्या का पूर्ण निस्तारण चाहिए. इस सोसायटी में करीब 1988 विला है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से 3 करोड़ तक है. करीब साढ़े 7 हजार की आबादी वाली इसी सोसाइटी का रख-रखाव बिल्डर ही देख रहा है.
कोई सुनता क्यों नहीं
बारिश होते ही विला के अंदर पानी घुस जाता है. बाहर पार्किंग में खड़ी कार भी पानी में डूब जाती है. जलभराव से बच्चे भी घर के अंदर कैद हैं. बाहर खेलने भी नहीं जा सकते हैं. लोगों का कहना है कि बिल्डर के लोग एक विला से करीब 4 से 5 हजार रुपये मेंटेनेंस चार्ज वसूलते है. यहां करीब 1988 विला हैं. ये चार्ज ही महीने में करीब 9 लाख से ज्यादा हो जाता है. मेंटेनेस के लिए कहने पर भी सुनवाई नहीं हो रही. पिछले कई साल से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.