ट्रेन पकड़ने भागकर प्लेटफार्म गयी पत्नी, टिकट था पर चुकानी पड़ी पेनाल्टी

Last Updated:
Indian Railways- महिला पति के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गयी. ट्रेन का टाइम हो रहा था. कहीं, ट्रेन छूट न जाए, इस वजह से पत्नी भागकर प्लेटफार्म गयी. यही पर उसने गलती कर दी.
झांसी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पेनाल्टी चुकानी पड़ रही है.
रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से लोग रेलवे लाइन को पार नहीं करें. इसको लेकर अभियान चलाए जाते हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी गश्त करते हुए लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर किया जाता है.मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है. रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस ना करें. नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.