डिंपल यादव के सम्मान में, BJP मैदान में, मौलाना के खिलाफ खोला मोर्चा, UP की सियासत में हलचल

0
डिंपल यादव के सम्मान में, BJP मैदान में, मौलाना के खिलाफ खोला मोर्चा, UP की सियासत में हलचल


Last Updated:

Dimple Yadav News: मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ एनडीए ने संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन किया है.

डिंपल यादव के अपमान के खिलाफ बीजेपी ने निकाला मोर्चा.

हाइलाइट्स

  • डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना ने की विवादित टिप्पणी.
  • बीजेपी ने मौलाना के खिलाफ खोला मोर्चा.
  • संसद के मकर द्वार पर किया प्रदर्शन.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में सियासत का ऊंट किस करवट बैठ जाए, ये बड़े से बड़े राजनीतिक विशलेषक को पता नहीं चल पाता है. क्योंकि जो एनडीए समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ हल्ला बोल वाले तेवर अपनाए रहती है. वो अभी समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के ‘अपमान’ को लेकर मौलाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये सब विवाद शुरू हुआ मस्जिद में मीटिंग वाले प्रकरण से. दरअसल, जिस दिन सदन में मानसून सत्र शुरू हुआ, उस दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव सहित कई नेता संसद भवन के बगल में मौजूद मस्जिद में मीटिंग कर रहे थे.

डिंपल यादव के अपमान के खिलाफ NDA का प्रदर्शन
इस मीटिंग की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, वैसे ही बवाल मच गया. बीजेपी ने सपा को आड़े हाथों ले लिया. बीजेपी के नेताओं ने अखिलेश यादव को नमाजवादी बता दिया. लेकिन इस बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिम्पल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसको लेकर अब एनडीए विरोध में उतर गई है.
बीजेपी ने मौलाना के बयान को अपमानजनक बताया
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए सपा और मौलाना पर तीखा हमला बोला है. इन दोनों मौलानाओं ने डिम्पल यादव के संसद के पास स्थित मस्जिद में आयोजित कथित राजनीतिक बैठक में शामिल होने और उनके परिधान को लेकर आपत्ति जताई थी.

मौलाना के खिलाफ लखनऊ में FIR
वहीं डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी के मामले में मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर प्रवेश यादव नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. तहरीर में कहा गया है कि मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है. उनकी टिप्पणी को देश में धार्मिक और सांप्रदायिक वैमनस्यता भड़काने का प्रयास बताया गया है. प्रवेश यादव गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट, विकल्प खंड, थाना चिनहट, लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी तहरीर के आधार पर थाना विभूति खंड में मुअस 290/25, धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 BNS 67 IT Act पंजीकृत किया गया है.

authorimg

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

डिंपल यादव के सम्मान में, BJP मैदान में, मौलाना के खिलाफ खोला मोर्चा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों