ताजमहल हुआ गायब! दीदार करने आए सैलानी मायूस होकर लौटे, बोले- ‘खराब हो गया आगरा ट्रिप’
Last Updated:
Taj Mahal Fog News: आगरा में घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह ताजमहल पर्यटकों को नजर नहीं आया. ताज का दीदार करने आए सैलानी मायूस होकर लौट गए, क्योंकि मुख्य गुम्बद तक दिखाई नहीं दे रहा था. मेहताब बाग से भी ताज ओझल रहा. कोहरे ने फोटोग्राफी और टूर प्लान दोनों बिगाड़ दिए, जिससे देश-विदेश से आए पर्यटक निराश नजर आए.
आगरा: उत्तर प्रदेश का आगरा, जिसे पूरी दुनिया ताजनगरी के नाम से जानती है, रोजाना हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ताजमहल की खूबसूरती निहारने देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं. लेकिन सोमवार की सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्होंने देखा कि ताजमहल नजर ही नहीं आ रहा.
दरअसल, घने कोहरे की चादर ने ताजमहल को पूरी तरह ढक लिया था. सूरज की पहली किरणों में ताज देखने का सपना लेकर आए पर्यटकों का यह सपना अधूरा रह गया. ताजमहल के मुख्य द्वार से मुख्य गुम्बद तक दिखाई नहीं दे रहा था. घने कोहरे के कारण पर्यटक ताज के साये में फोटोग्राफी भी नहीं कर सके. मेहताब बाग से भी धुंध के कारण ताजमहल को देख पाना मुश्किल रहा. ऐसे में पर्यटक ताज की खूबसूरत तस्वीरें लेने से वंचित रह गए.
ताजमहल देखने आए पर्यटकों में छाई मायूसी
सुबह-सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटक मायूस होकर लौटते नजर आए. मुंबई से आए प्रतीक मीना ने बताया कि वह बड़ी उम्मीद के साथ ताज देखने आए थे, लेकिन इतना घना कोहरा है कि ताजमहल दिखाई ही नहीं दे रहा. कर्नाटक से आए विनतेश ने कहा कि धुंध के कारण उनका पूरा आगरा ट्रिप खराब हो गया.
अब फिर कभी आएंगे ताजमहल देखने
महाराष्ट्र से आईं कविता ने बताया कि वह 39 लोगों के ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थीं, लेकिन कोहरे की वजह से ताज देख नहीं पाईं. उन्होंने कहा कि अब फिर कभी दोबारा प्लान बनाकर ताजमहल देखने आएंगी. वहीं, बेंगलुरु से आईं शारदा ने कहा कि 40 लोगों का पूरा ग्रुप निराश होकर लौट रहा है, क्योंकि फॉग की वजह से ताजमहल बिल्कुल नजर नहीं आया.
आगरा आना बेकार हो गया
पर्यटक रेखा ने बताया कि उनका एक दिन का आगरा टूर था, लेकिन कोहरे ने सारी उम्मीदें तोड़ दीं. वहीं, पर्यटक अर्जुन ने कहा कि कोहरे के कारण न ताज दिखाई दिया और न ही ठीक से फोटो क्लिक हो पाईं. तस्वीरों में ताजमहल दिख ही नहीं रहा था.
About the Author
राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ें