देखते ही देखते सब कुछ खत्म… पत्नी की शर्मनाक हरकतों से तंग आकर पति ने लगा ली फांसी! जानें मामला

0
देखते ही देखते सब कुछ खत्म… पत्नी की शर्मनाक हरकतों से तंग आकर पति ने लगा ली फांसी! जानें मामला


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने खुदकुशी कर ली,  वजह जानकर हर कोई हैरान है. मामला ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर का है, जहां रहने वाले आसिफ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पीछे की जो कहानी सामने आई, वह न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि इंसानियत को झकझोर देने वाली भी है.

मृतक के भाई की शिकायत के अनुसार, आसिफ की पत्नी रुबीना के गांव के ही एक युवक सालिम से अवैध संबंध थे. ये कोई छुपा रिश्ता नहीं था, बल्कि आरोप है कि रुबीना अपने पति आसिफ के सामने ही प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी. इतना ही नहीं, सालिम नशीली गोलियां रुबीना को देता था, जिसे वह आसिफ को खिला देती थी, जिससे वह होश में न रहे और प्रेमी संग आसानी से संबंध बना सके.

तानों से टूटा इंसान
9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई को बताया कि रुबीना और सालिम, उसे नशीली गोली देकर उसके सामने ही उसके हाथ-पैर बांधकर अश्लील हरकतें करते हैं. जब वह विरोध करता, तो रुबीना ताना मारती, “कम से कम तू ये देख कर तो मरेगा, ताकि हमारा रास्ता साफ हो जाए. ये शब्द किसी को भी तोड़ने के लिए काफी हैं और आसिफ भी अंदर से पूरी तरह टूट चुका था.

मामले में नया मोड़ तब आया जब आसिफ के भाई ने रुबीना के भाई शाहरुख से इस बर्ताव की शिकायत की. लेकिन उल्टा शाहरुख ने भी कह दिया कि आसिफ उनकी बहन के लायक नहीं है और उसका मर जाना ही बेहतर है.

इसके दो दिन बाद, 11 जुलाई की रात आसिफ ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और लोगों में आक्रोश फैल गया.

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
मृतक के भाई की शिकायत पर ककोड़ पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की. पत्नी रुबीना, प्रेमी सालिम और साला शाहरुख पर आत्महत्या के लिए उकसाने की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. इस मामले ने जहां एक ओर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में रिश्तों की गिरती संवेदनशीलता को भी उजागर कर दिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *