नए साल से पहले मंगल का ये नक्षत्र परिवर्तन, खोल देगा 3 राशियों की किस्मत! खरीद सकते हैं गाड़ी और घर
Last Updated:
Astro Tips : नए साल से पहले मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से ज्योतिषीय रूप से शुभ संयोग बन रहे हैं. 25 दिसंबर को मंगल के मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने से 3 राशियों की किस्मत चमक सकती है. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि, रुके कार्यों की पूर्ति और वाहन व घर खरीदने जैसे शुभ योग बनने की संभावना है.
ज्योतिष गणना के अनुसार मंगल को साहस ऊर्जा पराक्रम और शक्ति का कारक ग्रह माना जाता है. एक निश्चित अंतराल पूरा करने के बाद जब ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होता है तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. ऐसी स्थिति में मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने से किन राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि 25 दिसंबर को मंगल ग्रह मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, शत्रुओं पर विजय मिलेगी और कार्यक्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक प्रगति देखने को मिलेगी. साथ ही लंबे समय से अटके कार्यों के पूरे होने के योग बनेंगे. इस शुभ प्रभाव से विशेष रूप से वृषभ, सिंह और मकर राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन अत्यंत शुभ सिद्ध होगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के संकेत मिलेंगे और सफलता के नए मार्ग खुलेंगे. व्यापार और कार्यक्षेत्र में नई दिशा मिलेगी, जिससे मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों में भी राहत मिलने की संभावना है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा रहेगी. इस अवधि में वाहन या घर खरीदने के योग बन सकते हैं. प्रेम संबंधों में आत्मीयता बढ़ेगी और लव लाइफ में सकारात्मकता आएगी. मंगल के शुभ प्रभाव से निवेश के माध्यम से अच्छा धन लाभ होने की संभावना है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा और कुछ जातकों के लिए विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.

मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए मंगल का यह प्रभाव राहत और प्रगति लेकर आएगा. स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों में सुधार होगा और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. मानसिक रूप से उत्साह और आत्मविश्वास बना रहेगा. यदि कर्ज की समस्या लंबे समय से परेशान कर रही है तो उससे मुक्ति के योग बनेंगे.