नमोघाट पर CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच तक पहुंचा शराबी युवक, कमांडो की सतर्कता से टली अनहोनी

0
नमोघाट पर CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच तक पहुंचा शराबी युवक, कमांडो की सतर्कता से टली अनहोनी


Last Updated:

Varanasi News: वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 4.0 कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इसी दौरान एक शराबी शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया, जिसके बाद वहां कुछ समय के लिए हलचल तेज हो गई.

योगी आदित्यनाथ

वाराणसी: नमोघाट पर चल रहे काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान मंगलवार (02 दिसंबर, 2025) को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद थे, तभी अचानक एक शराबी युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया. सतर्क कमांडो ने तत्काल झप्पट्टा मारकर युवक को काबू में किया, जिससे किसी भी अनहोनी की संभावना टल गई.

ACP विदूष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है. उसकी शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसका इलाज भी चल रहा है. परिवारजन ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता है और ऐसी हरकतें करता रहता है. परिवार ने बताया कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इसका इलाज चल रहा है.

युवक से पूछताछ जारी

वहीं घटना को लेकर एसीपी ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बात कर ली गई है. अभी युवक से पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि काशी तमिल संगमम 4.0 का शुभारंभ नमो घाट पर चल रहा था, जिस दौरान ये घटना घटी है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सीएम योगी के पास कैसे पहुंचा.

काशी तमिल संगमम 4.0 में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन काशी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर सीएम योगी सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.  तमिल करकलाम यानी तमिल सीखें की थीम पर आधारित इस आयोजन में 1400 से अधिक प्रतिनिधि तमिलनाडु से काशी आए हैं. काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकारों ने संयुक्त प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया.

सीएम योगी ने जाहिर की खुशी

सरकार का कहना है कि 2 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले तमिलनाडु और काशी के बीच स्थायी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध का यह भव्य उत्सव छात्रों, विद्वानों, कारीगरों, शिक्षकों और प्रतिनिधियों को समृद्ध आदान-प्रदान और गहन अनुभवों के लिए एकजुट करेगा. कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. सीएम ने लिखा, ‘लेट्स लर्न तमिल, थीम के साथ शुरू होने वाला यह बड़ा कार्यक्रम एक बार फिर उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति और परंपराओं को एक धागे में पिरोने का जरिया बनेगा. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज का ‘न्यू इंडिया’ वैदिक और सांस्कृतिक चेतना के शिखर पर है.’

About the Author

authorimg

आर्यन सेठ

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.

homeuttar-pradesh

नमोघाट पर CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच तक पहुंचा शराबी युवक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों