नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, यूपी में अब पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, तापमान में भारी गिरावट
वाराणसी: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में यूपी का न्यूनतम तापमान लुढ़कर 5.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में कई जगह घना कोहरा भी अब दिखने लगा है. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का अनुमान है कि दिसंबर में अभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. ऐसे में लोगों को इससे बचने के लिए जैकेट और शॉल का सहारा भी लेना होगा.
वहीं बात प्रदेश के राजधानी लखनऊ की करें तो आज वहां सुबह के समय कोहरे की चादर नजर आएगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा.आने वाले 2 से 3 दिनों में इसमें थोड़ी और गिरावट भी देखी जाएगी. इसके अलावा नोएडा में भी आज सुबह से समय मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. अनुमान है आज नोएडा की सुबह और शाम बीते कुछ दिनों की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा ठंडी होगी.
धीरे-धीरे बढ़ेगा ठंड और कोहरा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 5 दिसम्बर को वेस्टर्न हिमालयी क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा. जिसके कारण आने वाले दिनों में यूपी में तापमान और गिरेगा. तापमान में गिरावट के साथ ही यहां ठंड भी बढ़ेगी. बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यूपी के तापमान में अब क्रमिक गिरावट देखने को मिलेगा. क्योंकि यूपी में अब उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने लगी हैं.