नसों में झनझनाहट, कमर दर्द या साइटिका? बस पी लीजिए ये काढ़ा, भूल जाएंगे दर्द..

0
नसों में झनझनाहट, कमर दर्द या साइटिका? बस पी लीजिए ये काढ़ा, भूल जाएंगे दर्द..


Last Updated:

Parijat Leaves Benefits: आयुर्वेदिक चमत्कार हरसिंगार यानी पारिजात सिर्फ सुंदर फूलों का पौधा नहीं, बल्कि साइटिका और जोड़ों के दर्द का रामबाण इलाज भी है. गोंडा के वैद्य जमुना प्रसाद यादव ने बताया कैसे इसके इस्तेम…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • हरसिंगार साइटिका के दर्द में फायदेमंद है.
  • हरसिंगार की पत्तियों का काढ़ा दर्द से राहत दिलाता है.
  • साइटिका के अलावा हरसिंगार कई बीमारियों में फायदेमंद है.
Parijat Ke Health Benefits: बदलती जीवनशैली और लगातार बढ़ते तनाव के बीच आजकल साइटिका, जोड़ों का दर्द और नसों की सूजन आम समस्याएं बन गई हैं. लोग इन बीमारियों से राहत पाने के लिए कई तरह की दवाइयों और महंगे इलाज का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है, जो इन समस्याओं में बेहद असरदार माना जाता है? हम बात कर रहे हैं हरसिंगार की, जिसे पारिजात या नाइट जैस्मिन (Night Jasmine) भी कहा जाता है.

गोंडा के जाने-माने वैद्य जमुना प्रसाद यादव बताते हैं कि हरसिंगार केवल अपने सुंदर और सुगंधित फूलों के लिए नहीं, बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी प्रसिद्ध है. खासतौर पर इसकी पत्तियां साइटिका, कमर दर्द, और जोड़ों की सूजन जैसी समस्याओं में बेहद लाभकारी होती हैं.

कैसे करें हरसिंगार का इस्तेमाल?
वैद्य जमुना प्रसाद बताते हैं कि हरसिंगार की 5 से 6 ताजी पत्तियों को एक गिलास पानी में उबालें. जब पानी आधा रह जाए, तो उसे छानकर सुबह खाली पेट पी लें. यह काढ़ा थोड़ा कड़वा हो सकता है, ऐसे में आप इसमें थोड़ा गुड़ मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं. इसका रोजाना सेवन न सिर्फ साइटिका के दर्द में राहत देता है, बल्कि कमर दर्द, घुटनों की अकड़न और नसों की सूजन में भी असरदार है.

homelifestyle

नसों में झनझनाहट, कमर दर्द या साइटिका? बस पी लीजिए ये काढ़ा, भूल जाएंगे दर्द..

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *