पहली बार कौशांबी में मानसिक रोगियों के लिए बड़ा कदम! मिले दो स्पेशलिस्ट…

0
पहली बार कौशांबी में मानसिक रोगियों के लिए बड़ा कदम! मिले दो स्पेशलिस्ट…


Last Updated:

Kaushambi Latest News: कौशांबी जिले में अब मानसिक रोगियों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, अब मेडिकल कॉलेज में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ मुफ्त इलाज और अलग वार्ड की सुविधा शुरू…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • कौशांबी में मानसिक रोगियों के लिए मुफ्त इलाज शुरू.
  • मेडिकल कॉलेज में दो विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त.
  • मानसिक रोगियों के लिए अलग वार्ड और मुफ्त दवाएं उपलब्ध.

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मानसिक रोगियों को अब इलाज के लिए प्रयागराज, कानपुर या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा. अब जिले में ही उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी. कौशांबी के मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोगों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है जो मानसिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को फ्री उपचार दे रहे हैं.

अब कौशांबी जिले में ही मानसिक रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा मिल रही है. मेडिकल कॉलेज में दो मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका पांडे और डॉ. नितेश सिंह की नियुक्ति की गई है. इनके साथ एक साइकोथेरेपिस्ट भी मौजूद है जो जरूरत के मुताबिक मरीजों को काउंसलिंग की सुविधा भी दे रहा है.

मानसिक रोगियों के लिए अलग वार्ड और दवाएं भी
मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोगियों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड भी तैयार किया गया है, जहां गंभीर स्थिति वाले मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. न सिर्फ इलाज, बल्कि मरीजों को मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा, मानसिक रोगों के शुरुआती लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी जा रही है ताकि समय रहते मरीजों की पहचान कर उन्हें सही इलाज मिल सके.

अब जिले में ही मिलेगा बेहतर इलाज
अब तक कौशांबी जिले के मानसिक रोगियों को इलाज के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता था, क्योंकि जिले में मानसिक रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है. दो विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा.

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के मुताबिक, गंभीर मानसिक रोगियों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है. मरीजों को सही सलाह, नियमित दवाएं और मनोवैज्ञानिक सहयोग भी दिया जा रहा है. इससे ना सिर्फ मरीजों को राहत मिल रही है बल्कि उनके परिवारों का भरोसा भी बढ़ रहा है.

homeuttar-pradesh

पहली बार कौशांबी में मानसिक रोगियों के लिए बड़ा कदम! मिले दो स्पेशलिस्ट…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *