पहले वो रेप करवाता फिर… बाबा के राज में हिंदू बेटियों पर छांगुर का जु्ल्म, एक-एक कर खोला राज

Last Updated:
Chhangur Baba News: पीड़िता ने बताया, नीचे से ऊपर तक पुलिस बिकी हुई है. ब्लात्कार करने के पैसे मिले हैं. 22 लाक रुपये मिठाई के डिब्बे में मिले हैं.
पीड़िता ने खोला छांगुर बाबा का राज.
हाइलाइट्स
- छांगुर बाबा का पीड़िताओं ने खोला राज.
- दुबई में बेचने की थी कोशिश.
- सीएम योगी से बचाने की गुहार.
‘नीचे से ऊपर तक बिकी हुई है पुलिस’
पीड़िता ने बताया, नीचे से ऊपर तक पुलिस बिकी हुई है. ब्लात्कार करने के पैसे मिले हैं. 22 लाक रुपये मिठाई के डिब्बे में मिले हैं. इनको निलंबित करना चाहिए. इन पीड़िताओं को बचा लीजिए योगी जी. छांगुर के पास नेरे को मारपीट कर ले गए थे. गले में ताबीज बांध दी गई थी. नकली नाम से मुझे अस्पताल में एडमिट कराया गया था. ये लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक से फोन करते थे. देखिए मुझे सऊदी ले गए अच्छी जाब का लालच दिया था. वहां जाकर पता चला कि ये हिंदू नहीं मुस्लिम है. जो राजू राठौर बना था, उसका असली नाम राशिद था. पूरा यूपी मिनी पाकिस्तान बन गया है. छांगुर कहता था कि इस्लाम अच्छा है. अपने लोगों से वो रेप करवाता था.’
एक पीड़िता ने बताया कि वह औरेया जिले की रहने वाली है. उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मम्मी-पापा को जेल भेज दिया गया है. आरोपी के मोबाइल में उसके गंदे वीडियो हैं. आरोपी फतेहपुर का रहने वाला है. वो मेरी मम्मी को 2019 में मिला था पापा की शराब का आदत छुड़ाने के लिए. आरोपी की बहन भी मेरे घर आती थी. आरोपी का नाम मेराज अंसारी है. वीडियो कॉल पर छांगुर बाबा ने उसका नाम जैनब रखा था. छांगुर बाबा भारत को इस्लामिक देश बनाने की बात कहता था.
जान से मारने की मिल रही धमकी
पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. वह इंस्टाग्राम से छांगुर बाबा की जाल में फंसी थी. धर्मांतरण का दबाव बनाता था. पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा कि योगी जी हमें बचा लो. छांगुर बाबा ने हमारे साथ गलत किया. घर वापसी करने वालों को धमकी दी जा रही है. कई लड़कियों की जान अभी भी खतरे में है.

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें