प्यार से ले जाती थी होटल, फिर बनाती थी गंदे वीडियो, जब नहीं होता फायदा, तो खुद रो-रोकर पुलिस को बताती थी कहानी
Last Updated:
Agra Crime News: आगरा में एक हनीट्रैप गैंग सक्रिय है. एक हफ्ते पहले एक महिला डीसीपी सिटी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया. उसने बताया था कि एक लड़के ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए है. मगर, सच कुछ और ही निकला.
आगरा: करीब 6-7 दिन पहले एक महिला रोते-रोते आगरा के डीसीपी सिटी के पास पहुंची. उसने बताया कि एक लड़के ने उसके गंदे वीडियो बना लिए हैं. इतना ही नहीं ब्लैकमेल भी कर रहा. कह रहा है कि अगर लाखों रुपये नहीं दिए तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा. जब डीसीपी ने मामला सुना तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने जांच के आदेश दिए. मगर, जब जांच पड़ताल की गई तो माजरा ही कुछ और निकला. पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित महिला ही उल्टा आरोपी निकली. दरअसल, महिला पहले अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाती थी. फिर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी. जब कोई पैसा देने से मना करता तो केस करने की धमकी देती थी. महिला के फोन से भी कई लड़कों के अश्लील वीडियो बरामद हुए.
मामला थाना कमला नगर क्षेत्र का है. मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में एक हनीट्रैप गैंग सक्रिय है. एक हफ्ते पहले एक महिला डीसीपी सिटी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया. उसने बताया था कि एक लड़के ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए है और ब्लैकमेल करने के साथ लाखों रुपये की डिमांड कर रहा है. डीसीपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए. खुलासे के लिए कई टीमें लगाईं.
जब जांच हुई तो पता चला कि पीड़ित महिला ही चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हनीट्रैप का गैंग चलाती है. लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती है. यहां तक कि झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती थी. लोगों के नंबर पर पहले मिस्ड कॉल की जाती. फिर जब कोई वापस फोन करता तो महिला उनसे मीठी-मीठी बातें करके दोस्ती कर लेती थी.
युवकों को फोन पर धमकाने का काम करता था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला सहित उसके एक साथी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में इन दोनों को बताया कि यह लोग अभी तक 3 लोगों को अपना शिकार बना चुके थे. इनसे लगभग 4.12 लाख रुपये लिए थे. महिला के फोन से 3 अन्य लड़कों के भी अश्लील वीडियो पुलिस को मिले है.
महिला ने बताया कि ऑनलाइन गेम में कर्ज हो गया था. उसको चुकाने की वजह से वह इस गैंग में जुड़ी. एक लड़के को उसने फंसाया था, वह पैसे नहीं दे रहा था, जिसके चलते वह पुलिस अधिकारी के पास झूठी शिकायत करने पहुंची थी. अब महिला सहित उसके साथी गणेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है.