बकरियों को खिलाएं ये खास आहार, खाते ही आएगी भीम जैसी ताकत, तेजी से बढ़ेगी हाइट

0
बकरियों को खिलाएं ये खास आहार, खाते ही आएगी भीम जैसी ताकत, तेजी से बढ़ेगी हाइट


Last Updated:

पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा ( एमवीएससी मथुरा) लोकल 18 से कहा कि मिनरल्स मिक्सचर के नाम से एक सुपर फाइबर फूड है. जिसे खाने से बकरी में भीम जैसी ताकत आ जाती है. इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है. जो कि ब…और पढ़ें

आधुनिकता के इस दौर में इंसानों के लिए कई तरह के फूड और एनर्जी ड्रिंक आते है. वहीं जब बात पशुओं की आती है तो थोड़ा मन में संकोच आता है. हालांकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर पर पशुओं के लिए सुपर फाइबर फूड तैयार कर सकते हैं.हम आपको ऐसे हीं फूड के बारे में आपको बताने जा रहे है. जो बकरी के लिए फायदेमंद माना जाता है.

रायबरेली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा ( एमवीएससी मथुरा) लोकल 18 से कहा कि मिनरल्स मिक्सचर के नाम से एक सुपर फाइबर फूड है. जिसे खाने से बकरी में भीम जैसी ताकत आ जाती है. इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है. जो कि बेहद फायदेमंद होते है. जिसमें की 8 प्रकार अनाज का इस्तेमाल किया जाता है. इसे खाने के बाद बकरी की तेजी से हाइट बढ़ती है.इसके साथ बकरी के स्वास्थ्य में फायदेमंद होता है.

मिनरल्स मिक्सचर के फायदे
इंद्रजीत वर्मा के मुताबिक मिनरल्स मिक्सचर के नाम से एक खास चारा तैयार होता है. जिसमें की आठ प्रकार के अनाज का इस्तेमाल होता है. जो बकरी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इससे बकरी के तंदुरुस्ती में बढ़ोतरी होती है. इसके साथ इसका दूध भी बढ़ता है. जिसमें गेहूं का दारा, दाल टूटन, नमक, सरसों, खली समेत 8 प्रकार के चीजों का इस्तेमाल होता है. इसे खाने के बाद बकरी की मृत्यु दर भी कम होता है. बकरी की हाइट तेजी से बढ़ता है.बाजारों में यह चार आसानी से मिल जाता है.इसकी कीमत मात्र ₹40 प्रति किलो की दर से है. जो बकरियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. बकरी पलक किसान अपनी बकरियों को यह चारा खिलाएं तो बकरियों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

homeagriculture

बकरियों को खिलाएं ये खास आहार, खाते ही आएगी भीम जैसी ताकत, तेजी से बढ़ेगी हाइट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *