‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद ‘डरेंगे तो मरेंगे’… Maha Kumbh में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने लगवाए पोस्टर – Jagadguru Ramanandacharya Narendraacharyas Billboard in Kumbh Mela Sparks Discussion on Hindu Unity

0
‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद ‘डरेंगे तो मरेंगे’… Maha Kumbh में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने लगवाए पोस्टर –  Jagadguru Ramanandacharya Narendraacharyas Billboard in Kumbh Mela Sparks Discussion on Hindu Unity


कुंभ मेले में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य के होर्डिंग्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन होर्डिंग्स पर लिखा है- डरेंगे तो मरेंगे। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से जोड़कर देखा जा रहा है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। एकजुट रहेंगे तभी अधिकार व सम्मान मिल सकेगा।


जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। संगम की रेती पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ धीरे-धीरे स्वरूप ले रहा है। अखाड़ों के साथ विभिन्न सम्प्रदाय के संत शिविर व्यवस्थित करने में जुटे हैं। इसके बीच कुछ संतों की होर्डिंग्स लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।


इसमें प्रमुख है जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की। इस होर्डिंग में लिखा है- ‘

डरेंगे तो मरेंगे’।

 मेला क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर ऐसी होर्डिंग लगी हैं। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘

बंटेंगे तो कटेंगे’

के नारे से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने हरियाणा चुनाव के दौरान यह नारा दिया था, जिसकी चर्चा देश भर में हुई।




जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने लगवाई होर्डिंग







जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने उसी के अनुरूप

डरेंगे तो मरेंगे

वाली होर्डिंग लगवाई है। जो हर किसी के बीच चर्चा का केंद्र बनी है। उनका कहना है कि हिंदुओं में स्वार्थी लोगों की भरमार है। जो धर्म से ऊपर अपना स्वार्थ देखते हैं। इसी कारण हमारे तमाम मंदिरों को मस्जिद में बदल दिया गया है। मतांतरण की संख्या बढ़ी है।







हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत- जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य









साल 2014 में देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हिंदू जागा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म का वैभव दुनियाभर में बढ़ाया है। उनसे पहले देश के प्रधानमंत्री मंदिरों में नहीं जाते थे। अब जरूरत है हिंदुओं को एकजुट होने की। एकजुट रहेंगे तभी अधिकार व सम्मान मिल सकेगा।















उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी उम्मीद है कि वह सभी मंदिरों को मुक्त कराएंगे।








इसे भी पढ़ें- अखाड़ों का संसार: ‘भिक्षु’ और ‘हुड़दंगा’ तप कर बनते हैं निर्वाणी अनी अखाड़ा के संत, 500 सालों का है इतिहास, जानें कहानी

सीएम योगी ने दिया था ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का विवादित बयान

बता दें कि इसी साल अगस्त में बांग्लादेश के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आक्रामक नजर आ थे। आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा था- राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम सब एक साथ रहेंगे। हम बटेंगे तो कटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है। ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’, बांग्लादेश के मुद्दे पर सीएम योगी का बड़ा बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों