बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, तीन की मौत
Last Updated:
Balrampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बस और ट्रक की टक्कर से लगी आग में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. हादसा रात 2:15 बजे हुआ. पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही को कारण माना है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक फरार है.
हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में कुल 25 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस व ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. घायलों को तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का बलरामपुर जिला अस्पताल में ही इलाज जारी है.
हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2:15 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद फुलवरिया बाईपास पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में अधिकांश यात्री नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से दिल्ली की ओर जा रहे थे. जिले में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात नियमों की पालना और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने हादसे की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच के आदेश दे दिए हैं.
About the Author
अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें