बाराबंकी में भगदड़ से नहीं मरा कोई, बंदरों के लटकने से तार टूटा- UP DGP का राजीव कृष्ण

0
बाराबंकी में भगदड़ से नहीं मरा कोई, बंदरों के लटकने से तार टूटा- UP DGP का राजीव कृष्ण


सावन के तीसरे सोमवार पर यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सावन के तीसरे सोमवार के दिन औसनेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ एक दुखद हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए निर्देशित किया हाल फिलहाल अब श्रद्धालु सुगंध पूर्व दर्शन कर रहे हैं और मंदिर प्रचार की विद्युत आपूर्ति को रोक दिया गया है. बाराबंकी हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुःख किया प्रकट और सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए. वहीं, प्रदेश में अलग अलग मंदिरों पर श्रद्धालु, कांवड़‍िए दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. आइये जानते हैं यूपी की पल-पल की अपडेट…

UP DGP : बाराबंकी में भगदड़ से नहीं मरा कोई-राजीव कृष्ण

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने बाराबंकी हादसे को लेकर कहा कि वहां भगदड़ से किसी की मौत नहीं हुई है, बल्कि दो लोगों की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बंदर तार पर लटक गया, जिससे तार टूट गया और वहां करंट फैल गया. इसी करंट की चपेट में आकर दो लोगों की जान गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए थे. हालांकि, सभी घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे अब स्वस्थ हैं. वहीं, अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर डीजीपी ने स्पष्ट किया कि जहां भी धर्मांतरण की शिकायत मिलेगी, वहां पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ और एटीएस सख़्त कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को योजनाबद्ध रूप से रोका जाएगा. इसके अलावा, छांगुर गिरोह को लेकर भी डीजीपी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. एटीएस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही, फाइनेंशियल एजेंसियां भी इस संगठित सिंडिकेट पर गंभीरता से काम कर रही हैं.

Barabanki Stampede : बंदरों के उत्‍पात ने ले ली बाराबंकी में लोगों की जान
बाराबंकी में सावन की तीसरे सोमवार के दिन बंदरों के उत्पात के चलते बिजली का तार गिरि गया. इसके बाद करंट की चपेट में कई श्रद्धालु आ गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएससी हैदरगढ़ एवं त्रिवेदीगंज भेजा गया, जहां पर पांच लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने इन मोतों की पुष्टि की है. इस घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है और अफसर को घायलों के उपचार में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कामना भी की है. घटना का जायजा लेने एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडे भी महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं घटनास्थल की वीडियोग्राफी की एवं संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए अधिकारियों को श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. आज औसनेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह 8: बजे हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है.

Mathura news : मथुरा में करंट ने ली जान
मथुरा के थाना फरह क्षेत्र के कस्बा में उस समय माहौल गमगीन हो गया, जब विवाहिता की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब विवाहिता ने सुबह पानी भरने के लिए मोटर चलाई, लेकिन मोटर में अचानक करंट आ गया और विवाहित मोटर में आए करंट की चपेट में आ गई. परिवार के लोगों ने काफी प्रयास के बाद विवाहिता को मोटर से अलग किया और उपचार हेतु अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया. विवाहिता की मौत से परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Sambhal Jama Masjid and Harihar Mandir Dispute : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में लगाई रिव्यू पिटीशन

संभल की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद से जुड़ी एक अहम कानूनी अपडेट सामने आई है. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने खिलाफ आए फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल की है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 19 मई को मस्जिद कमेटी की ओर से दायर सिविल रिवीजन याचिका खारिज कर दी थी, जिससे यह साफ हो गया कि अब संभल की जिला अदालत में मस्जिद-मंदिर विवाद में सर्वे की कार्यवाही आगे बढ़ेगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को नामंजूर करते हुए यह फैसला सुनाया था. मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में यह याचिका 19 नवंबर 2024 के सिविल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के लिए दाखिल की थी, जिसमें संभल की अदालत ने मस्जिद परिसर में सर्वे कराने का निर्देश दिया था. हालांकि, हाईकोर्ट ने 8 जनवरी 2025 को अंतरिम राहत देते हुए इस सर्वे पर अस्थायी रोक लगा दी थी. अब जबकि मस्जिद कमेटी ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बजाय हाईकोर्ट में ही पुनर्विचार याचिका दाखिल की है, मामले की संवेदनशीलता और कानूनी पेचिदगियां एक बार फिर चर्चा में हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों