बिहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी में OBC चेहरा… 2027 में BJP का युवा प्रयोग

0
बिहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी में OBC चेहरा… 2027 में BJP का युवा प्रयोग


Last Updated:

UP Politics: बीजेपी ने 2027 के विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रविवार को दो अहम बदलाव किए. बिहार के युवा मंत्री नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रिय अध्यक्ष नियुक्त किया तो वहीं यूपी में ओबीसी चेहरे पंकज चौधर को कमान सौंपी गई है.

ख़बरें फटाफट

यूपी से बिहार तक बीजेपी का युव प्रयोग

लखनऊ. बीजेपी ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नितिन नबीन मौजूदा समय में किसी भी पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं. वहीं उत्तर प्रदेश इकाई के लिए पंकज चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वे महराजगंज से सात बार के सांसद हैं और गैर यादव ओबीसी वोट का नेतृत्व करते हैं. जानकारों के मुताबिक यह बदलाव 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपी बीजेपी की राजनीति का केंद्र है. राष्ट्रीय स्तर पर नितिन नबीन की नियुक्ति से बीजेपी पूरे देश में युवा और संगठन-केंद्रित नेतृत्व दिखा रही है, जो यूपी जैसे बड़े राज्य में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को एनर्जी देगी.

अगर प्रदेश के प्रमुख दलों की करें तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 83 साल के हैं. समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव 52 साल के हैं, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी 70 साल तो बहुजन समाजवादी पार्टी की मायावती 69 साल की हैं. ऐसे में 45 साल के नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जानकारों का मानना है कि नितिन नबीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह की उस रणनीति का हिस्सा हैं, जिसमें उनकी निगाहें युवा नेतृत्व को बढ़ाने के साथ ही यह सन्देश देना है कि बीजेपी में बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी आगे बढ़ सकता है. इससे न केवल बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं का मोरल बूस्ट होगा, वहीं युवाओं में भी पज़िटिवे संदेश गया है.

गैर यादव OBC वोट पर नजर

उधर यूपी बीजेपी की कमान पंकज चौधरी को सौंपी गई है, जो कि कुरमी समुदाय से हैं और पूर्वांचल में मजबूत पकड़ रखते हैं. 2024 लोकसभा में बीजेपी को OBC वोटों में नुकसान हुआ था. इसके पीछे सपा के PDA फॉर्मूला को वजह माना गया था. इसलिए यह नियुक्ति गैर OBC वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. इससे पूर्वी यूपी में आधार मजबूत हो सकता है.

योगी vs संगठन बैलेंस

इसके अलावा पंकज चौधरी मोदी-शाह के करीबी माने जाते हैं, जो योगी आदित्यनाथ के साथ बैलेंस बनाए रखने में मदद करेगा. इससे आंतरिक कलह भी कम हो सकती है. ऐसे में देखा जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर नितिन नबीन और यूपी में पंकज चौधरी की नियुक्ति 2027 विधानसभा के लिए काफी अहम है. खासकर तब जब योगी आदित्यनाथ लगातार हैट्रिक लगाने की बात कर रहे हैं. युवा नेतृत्व और गैर ओबीसी वोट बैंक की लामबंदी से बीजेपी 2027 चुनाव का टोन सेट कर रही है.

About the Author

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

बिहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी में OBC चेहरा… 2027 में BJP का युवा प्रयोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों