बेटे के साथ अपनी जान…, कसया CDPO का डीपीओ पर गंभीर आरोप, व्हाट्सएप चैट वायरल

Last Updated:
UP News: एक बार फिर कुशीनगर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग चर्चाओं में आ गया है. यहां कुछ दिन पहले निजी कंपनी की महिला ने डीपीओ शैलेंद्र राय पर शारीरिक शोषण का करने का आरोप लगाया था. वहीं अब विभाग की सीडीपीओ अनु…और पढ़ें
कुशीनगर में सीडीपीओ की धमकी वायरल.
हाइलाइट्स
- सीडीपीओ अनुपमा सिंह ने आत्महत्या की धमकी दी.
- डीपीओ शैलेंद्र राय पर गंभीर आरोप लगाए.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बहुत सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कसया में एक सीडीपीओ ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं महिला ने अपने बेटे के साथ खुदकुशी करने की बात कही. सीडीपीओ के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक बार फिर कुशीनगर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग चर्चाओं में आ गया है. यहां कुछ दिन पहले निजी कंपनी की महिला ने डीपीओ शैलेंद्र राय पर शारीरिक शोषण का करने का आरोप लगाया था. वहीं अब विभाग की सीडीपीओ अनुपमा सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने DPO और एक मुख्य सेविका को झूठे आरोप लगवाकर उन्हें नौकरी से निकलवाने का जिम्मेदार बताया है.
व्हाट्सएप चैट में देख सकते हैं कि अनुपमा ने कुछ मैसेज किया है, जिसके रिप्लाई में डीपीओ शैलेंद्र राय ने लिखा है कि आप शासन, डायरेक्टर मैम, डीएम सर, सीडीओ मैम से चर्चा कर लें. यह जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपके पक्ष को सुनते हुए निदेशालय लिखा गया है. शासन द्वारा निर्णय लिया गया है. आप अपने पक्ष को रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह डीएम सर, सीडीओ मैम व निदेशालय से कर सकती है.
इस पर अनुपमा सिंह ने लिखा, ‘मैं आत्महत्या करने जा रही हूं अपने बेटे के साथ. मेरे पास इसके सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. मेरी मौत की समस्त जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय और संविदा की मुख्यसेविका श्रीमती नीलम तिवारी ही होंगी. नीलम तिवारी ने ही मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगवा कर अपने फायदे के लिए मुझे नौकरी से हटवाया है जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा, इसलिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी इन दोनों की है.
डीपीओ ने समझाने के बजाय उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से ही हटा दिया. अब ये चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.