बेहद पॉवरफुल है हनुमान चालीसा की ये चौपाई, कर लिया जाप, तो मिल जाएंगी आठ सिद्धियां!

0
बेहद पॉवरफुल है हनुमान चालीसा की ये चौपाई, कर लिया जाप, तो मिल जाएंगी आठ सिद्धियां!


अयोध्या: सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा आराधना करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जीवन में सुख और समृद्धि का वास भी होता है. वैसे तो सप्ताह के दो दिन हनुमान जी महाराज को समर्पित हैं. जिसमें मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी महाराज के लिए समर्पित माना गया है. इस दिन भक्त हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान जी महाराज की पूजा आराधना करते हैं. लेकिन कई बार पूजा आराधना करने के दौरान एक सवाल मन में चलता है कि जब व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो क्या वह उसका मतलब समझ पाता है. हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई में कई रहस्य भी होते हैं, तो चलिए आज हनुमान चालीसा की ऐसी ही एक चौपाई के बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताएंगे. उस चौपाई का जाप करने का क्या अर्थ होता है और क्या फायदा मिलता है.

दरअसल गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में कई चौपाइयों का वर्णन किया है. जिसमें से कुछ चौपाई बेहद ही चमत्कारी मानी जाती है. गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में लिखा है ‘अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता’… इस चौपाई के माध्यम से हनुमान जी महाराज की महानता और उनकी शक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. हनुमान जी महाराज को माता-सीता ने आठ सिद्धियां और नौ निधियों का वरदान दिया था . इस चौपाई के बारे में विस्तार से हनुमानगढ़ी के महंत के राजू दास बताते हैं.

अष्टसिद्धि नौ निधि के दाता…अर्थात हनुमान जी महाराज को माता सीता ने एक वरदान दिया, जिसमें उन्होंने आठ सिद्धियां अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, और वशित्व सिद्धियां दीं. इसके अलावा नौ निधियां जिसमें पद्म, महापद्म, शंख, मकर, कच्छप, मुकुंद, कुंद, नील और खरव है, जो हनुमान जी महाराज के पास हैं. यह सभी सिद्धियों और निधियां हनुमान जी महाराज अपने भक्तों को भी देते हैं. यही वजह है कि हनुमान जी महाराज को दाता भी कहा जाता है .

अस बर दीन जानकी माता…अर्थात यह सभी आठ सिद्धियां और नौ निधियां माता सीता ने हनुमान जी महाराज को प्रदान की हैं. यानी कि हनुमान जी महाराज को यह वचन दिया है.

राजू दास बताते हैं कि हनुमान चालीसा की इस चौपाई से यह पता चलता है कि हनुमान जी महाराज की क्या महानता है और उनकी क्या शक्तियां हैं. इस चौपाई के अनुसरण मात्र करने से व्यक्ति को सभी तरह की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. जीवन में चल रही तमाम परेशानियां दूर होती हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *